Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

छावनी परिषद द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज निकाली गई मोटर साईकिल रैली

लखनऊ: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज छावनी परिषद कार्यालय में आज 14 अगस्त 2024 को अपराह्न 1:30 बजे रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री अभिषेक राठौर द्वारा किया गया। इस रैली का शुभारंभ प्रधान निदेशक रक्षा संपदा मध्य कमान श्रीमती भावना सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस रैली में बाइक एवं चार पहिया वाहन शामिल थे। बाइक रैली छावनी परिशद से होते हुए छावनी चिकित्सालय, सदर बाजार, नेहरू रोड, सब्जी मंडी, वाल्मीकि चौराहे से होते हुए छावनी परिषद कार्यालय में समापन किया गया।

तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय के जयकारे लगाते रहे। यात्रा में श्री एन.वी. सत्यनारायण, निदेशक श्री डी.एन. यादव, निदेशक श्री पुष्पेन्द्र सिंह, निदेशक, रक्षा संपदा, मध्य कमान, श्री अभिषेक राठौर, मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद लखनऊ, श्री आर.पी. सिंह, उप मुख्य अधिशासी अधिकारी, सदर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सतवीर सिंह राजू छावनी परिषद लखनऊ के पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व सभासद तथा छावनी परिषद लखनऊ कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper