विदेश में नौकरी की चाह रखने बेरोजगारों के लिए MP सरकार ने जारी की एडवाइजरी
भोपाल : मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने विदेश में नौकरी करने की चाह रखने वाले बेरोजगार लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में बताया गया है कि विदेश में नौकरी का झांसा देकर कई गिरोह लोगों से गैर कानूनी काम करवाते हैं. इसके लिए लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवा बेरोजगार कई बार ऐसे लोगों के जाल में फंस जाते हैं जो कि विदेश ले जाकर उनका शोषण करते हैं.
ऐसे गिरोह से बचने के लिए मध्य प्रदेश के गृह विभाग में वीडियो के माध्यम से एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में बताया गया है कि यदि फोन कॉल के जरिए विदेश में कहीं भी नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाए तो इसकी शिकायत 1930 पर की जाए. एडवाइजरी के माध्यम से बताया गया है कि कई बदमाश भोले-भाले बेरोजगार लोगों को विदेश ले जाकर उनसे साइबर ठगी और अन्य ऐसे काम करवाते हैं जो कि पहले नहीं बताए जाते हैं.
ऐसे बदमाशों से बचने के लिए कहा गया है कि उन्हीं कंपनियों के माध्यम से विदेश में नौकरी करने के लिए जाएं जो कि गृह विभाग द्वारा सत्यापित हैं. धार एसपी मनोज सिंह के मुताबिक, कई बार यह देखने में आया है कि भोले-भाले बेरोजगार लोग अच्छा वेतन और रहने खाने की सुविधा के लालच में गलत लोगों के माध्यम से विदेश पहुंच जाते हैं. बाद में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.