Public WiFi का इस्तेमाल करते है तो जरूर यूज करते ये सेफ्टी ट्रिक्स

 


आजकल कई जगह फ्री वाई फाई की सुविधा दी जाती है लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाते है। कई बार मेट्रो स्टेशन, मॉल, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर बड़े आसानी से लोग पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने लगते हैं। अगर आप भी इन पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको सुरक्षा की दृष्टी से कुछ विशेष बातों पर ज़रूर ध्यान देना चाहिए।

किसी भी फ़ोन या लैपटॉप को उपडेट रखना बेहद ज़रूरी हैं। क्योंकि, इससे नए फीचर्स के साथ फोन और लैपटॉप की सिक्योरिटी भी बढ़ती है। कई बार अपडेट रखने से मोबाइल या लैपटॉप में मौजूद वायरस भी निकल जाते हैं।

जब भी आप पब्लिक वाई-फाई का यूज करें तो ऑनलाइन शॉपिंग या फिर लेन-देन कभी न करें। कई बार विज्ञापन में भी दिखाया जाता है कि बैंकिंग करने वक्त पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से पहले मोबाइल या लैपटॉप में एंटी-वायरस टूल्स का ज़रूर इस्तेमाल करें। एंटी-वायरस टूल्स से काफी हद तक सिक्योरिटी की समस्या नहीं होती है। अगर आप वाई-फाई का इस्तेमाल जा रहे हैं, तो फिर आपको टू-फैक्टर वेरीफीकेसन का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए। पब्लिक नेटवर्क को सिक्योरिटी कोड के जरिये ही लॉगिन करें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper