मनोरंजन

राजेश को हुआ असुरक्षा का एहसास, सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में नया ट्विस्ट!

मुंबई, अप्रैल, 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी, नए किस्से’ मध्यमवर्गीय परिवारों की रोजमर्रा की जिंदगी को बड़े ही दिलचस्प अंदाज में पेश करता आ रहा है। हाल ही में सखी (चिन्मयी साल्वी) और अथर्व (शिहान कापाही) अपने पसंदीदा म्यूजिक कंसर्ट में न जा पाने से निराश हो जाते हैं। लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है, जब वंदना (परिवा प्रणति) खुलासा करती हैं कि कंसर्ट का परफॉर्मिंग आर्टिस्ट रॉकी (सुधांशु पांडे) उनका कॉलेज का करीबी मित्र रह चुका है। इतना ही नहीं, वंदना यह भी बताती हैं कि रॉकी ने कॉलेज के दिनों में गाना गाकर उसे प्रपोज किया था! यह सुनकर राजेश (सुमित राघवन) के मन में जलन और असुरक्षा की भावना घर कर जाती है।

आने वाले एपिसोड्स में, जब रॉकी लंबे बालों, करिश्माई व्यक्तित्व और बेफिक्र अंदाज में वागले परिवार के घर आता है, तो राजेश खुद को असुरक्षित महसूस करने लगते हैं। रॉकी की ऊर्जा से मेल खाने के प्रयास में, राजेश अपनी घटती हेयरलाइन को फिर से उगाने के लिए कई मजेदार तरीकों को आजमाते हैं। महंगे हेयर ट्रांसप्लांट, घरेलू नुस्खे और यहां तक कि विग तक का सहारा लेने लगते हैं। यह हल्के-फुल्के लेकिन वास्तविक पलों के जरिए यह दिखाया जाएगा कि कैसे हम सभी कभी न कभी आत्म-संदेह से गुजरते हैं। लेकिन, जब वंदना राजेश को भरोसा दिलाती हैं कि वह उन्हें उनके व्यक्तित्व और गुणों के लिए प्यार करती हैं, न कि उनके बालों के लिए, तो यह कहानी एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश भी देती है – “अपने असली स्वरूप को अपनाना ही सच्चा आत्मविश्वास है।”

राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमित राघवन ने कहा, “राजेश एक ऐसा इंसान है, जो अपने परिवार और मूल्यों पर गर्व करता है, लेकिन वह भी आम लोगों की तरह असुरक्षाओं से जूझता है। यह कहानी हास्य से भरपूर और बेहद कनेक्ट करने योग्य है, क्योंकि हम सभी ने कभी न कभी अपने लुक्स को लेकर असुरक्षित महसूस किया है। लेकिन अंत में, आत्म-स्वीकृति और खुद से प्यार करना ही सबसे बड़ी बात है। इस मजेदार मिड-लाइफ क्राइसिस के जरिए आत्मविश्वास और आत्म-प्रेम का खूबसूरत संदेश दिया गया है।”

सोनी सब पर ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी, नए किस्से’ देखिए सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे।