उत्तर प्रदेश

रूहेलखंड विश्वविद्यालय,कंप्यूटर साइंस विभाग के डॉ अनिल बिष्ट के रिसर्च प्रोजेक्ट को शासन से मंजूरी

बरेली,30 सितम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्विद्यालय के कंप्यूटर साइंस व इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार बिष्ट को उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार से रिसर्च एंड डेवलपमेंट ग्रांट स्कीम के अंतर्गत उनके प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिली हैं।शोध परियोजना जिसका शीर्षक “भूमि उपयोग और भूमि कवर परिवर्तन का डीप लर्निंग का उद्देश्य बरेली क्षेत्र में भूमि के विभिन्न उपयोग व भूमि कवर परिवर्तन का एक व्यापक अध्ययन करना है। यह परियोजना जी आई एस और ग्राउंड ट्रुथ डेटा को एकत्रित और संसाधित करेगी ताकि एक डीप लाइनिंग आधारित मॉडल को प्रशिक्षित किया जा सके, जो जटिल भूमि उपयोग और भूमि कवर परिवर्तन पैटर्नों को पहचान सके। परिणामी परिवर्तन मानचित्र सतत शहरी योजना, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और संसाधन अनुकूलन में सहायता करेगा, जिससे समाज को लाभ होगा। नीति निर्धारक इन अंतर्दृष्टियों का उपयोग डेटा-संचालित निर्णय लेने के लिए करेंगे, जिससे संतुलित विकास और बेहतर शासन को बढ़ावा मिलेगा।परियोजना के निष्कर्षों और मानचित्रों का उपयोग निवासियों के बीच शहरीकरण और भूमि उपयोग परिवर्तनों के पर्यावरण और उनके जीवन की गुणवत्ता पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।संबंधित विभाग के अधिकारी रणनीतिक योजना के अंतर्गत शहरी नियोजन, विकास, विस्तार, पर्यावरणीय की गहन अध्ययन, कृषि व जल संसाधन केे विकास आदि पर कर सकते हैं। डॉ बिष्ट ने रिसर्च प्रोजेक्ट मिलने पर माननीय कुलपति जी को उनके मार्गदर्शन व प्रेरणाश्रोत हेतु धन्यवाद दिया। डॉ बिष्ट के इस उपलब्धि पर विश्विद्यालय के कुलपति प्रो के पी सिंह, डीन इंजीनियरिंग प्रो शोभना सिंह,विभाग्यध्यक्ष प्रो ऋषिवाल, मीडियाप्रभारी डॉ अमित, श्री तपन जी आदि ने उनको बधाइयाँ व शुभकामनाएं प्रेषित की।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper