उत्तर प्रदेश

ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय में सरदार भगत सिंह की जयंती पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

शाहजहाँपुर, 29 सितम्बर। ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय, नवादा दरोवस्त, कटरा, शाहजहांपुर में ‘शहीदे आजम’ सरदार भगत सिंह की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह जी की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज सक्सेना ने कहा कि देश की आजादी में सरदार भगत सिंह का बलिदान अतुलनीय है जिसे देश कभी भुलाया नहीं सकता। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मात्र 23 वर्ष की उम्र में शहीद भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए फांसी का फंदा चूम लिया और आने वाली पीढियों के लिए राष्ट्र हित सर्वोपरि की मिसाल छोड़ गए। इसी क्रम में शारीरिक शिक्षा के सहायक आचार्य श्री महिपाल सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को शहीद भगत सिंह के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उन्हें आत्मसात करना चाहिए और उनके बताए गए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉक्टर जुल्फिकार अली ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर पवन सक्सेना, डॉक्टर रघुवीर सिंह, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर मोहित गुप्ता, मानवेंद्र सिंह, डॉक्टर रेनू पांडे, डॉक्टर सतीश कुमार शुक्ल, डॉक्टर बुद्ध प्रिय सिद्धार्थ, डॉक्टर सुधा देवी, डॉक्टर सुरेंद्र पाल गंगवार, डॉक्टर सुरजीत सिंह, डॉक्टर कर्मवीर कुमार गौतम एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी दिलीप सिंह तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के. पी. सिंह ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

शाहजहाँपुर से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper