उत्तर प्रदेश

श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की 35वीं वार्षिक अंतर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन

बरेली ,29 सितम्बर ।श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की ओर से आयोजित 35वीं वार्षिक अंतर विद्यालय वाद- विवाद प्रतियोगिता 2024 में  कनिष्ठ वर्ग में जीआरएम स्कूल दोहरा रोड के केशव भाटिया और द गुरू स्कूल की कृतिका गंगवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। केशव को विषय के पक्ष में और कृतिका को विषय के विपक्ष में संभाषण के लिए पहले स्थान पर चुना गया। अपने विद्यार्थियों के श्रेष्ठ संभाषण से कनिष्ठ वर्ग में द गुरू स्कूल ने चल वैजयंती अपने नाम की। विजेताओं को श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की आशा मूर्ति जी और ट्रस्ट सलाहकार इंजीनियर सुभाष मेहरा और श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के प्राचार्य डा.प्रभाकर गुप्ता ने पुरस्कार प्रदान किए।
श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की ओर से कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक अंतर विद्यालय वाद- विवाद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन रिद्धिमा में शनिवार को हुआ। सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग मानसिक अवसाद का कारण विषय पर विभिन्न स्कूलों की 24 टीमों के 48 विद्यार्थियों ने अपनी बात रखी।  विषय के पक्ष में संभाषण के लिए जीआरएम स्कूल दोहरा रोड के केशव भाटिया और द गुरू की कृतिका ने पहला स्थान हासिल हुआ। केशव ने विषय के पक्ष में और कृतिका ने विषय के विपक्ष में अपने विचार रखे। विषय के पक्ष में संभाषण के लिए एसआर इंटरनेशनल स्कूल की सनिध्या को दूसरा, मदर्स पब्लिक स्कूल की अंवी को तीसरा स्थान हासिल हुआ। द गुरू स्कूल की अक्षत वशिष्ठ को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विषय के विपक्ष में संभाषण के लिए एसआर इंटरनेशनल स्कूल की साची कोहली को दूसरा, चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल की आराध्या शुक्ला को तीसरा स्थान हासिल हुआ। बीबीएल पब्लिक स्कूल की कृतिका सक्सेना को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अक्षत वशिष्ठ और कृतिका गंगवार के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत द गुरु स्कूल ने प्रतियोगिता की चल वैजयंती हासिल की।  प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन डा. सौरभ गुप्ता, डा.मानसी मिश्रा और इंजीनियर अश्वनी चौहान ने किया। इस मौके पर इस मौके पर इंजीनियर कपिल भूषण, निपुन पांडेय, रुचि शर्मा मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper