Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा 25 और 26 मार्च को साइकिल रैली का आयोजन

बरेली, 25 मार्च। माननीय उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के आदेशानुसार, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय (MJPRU) द्वारा 25 और 26 मार्च 2025 को 150 किमी साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली की थीम “नशा मुक्त भारत, स्वस्थ भारत” रखी गई है। यह रैली महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली से प्रारंभ होकर देवचरा, भमोरा, आंवला होते हुए अहिच्छत्र रामनगर पहुँचेगी, जहाँ रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन रैली अलीगंज, मझगंवा, गैनी होते हुए पुनः विश्वविद्यालय वापस आएगी। इस रैली में लगभग २०० छात्र , शिक्षक एवं कर्मचारी भाग लेंगे ।

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रो के पी सिंह ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा है कि युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और नशा मुक्त प्रदेश और भारत को बनाने का संकल्प लेकर यह साइकिल रैली निकाली जा रही हैं जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र, कर्मचारी और शिक्षक और आम जनवर्ग अपनी सहभागिता करेंगे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट