राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी पुण्य आत्माओं का मंदिर परिसर में बनेगा 11 मी ऊंचा ग्रेनाइट का स्मारक
डा विशाखा श्रीवास्तव टीएलटी अयोध्या ।राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक मे तय किया गया है कि सप्त ऋषि मंदिर के पास राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी पुण्य आत्माओं का एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा । यह नया प्राजेक्ट राम मंदिर के 70 एकड़ परिसर में बनेगा जिस पर मंदिर ट्रस्ट ने मुहर लगा दी है। यह स्मारक 11 मीटर उंचा होगा जो ग्रेनाइट पत्थर से तैयार किया जाएगा । मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने दो दिनो से चल रही समिति की बैठक की जानकारी दी । उन्होने बताया कि इस स्मारक का निर्माण भी मंदिर के निर्माण की डेडलाइन दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा ।
रामलला के लिए डायमंड आभूषण – उन्होने बताया कि राम लला के लिए विशेष डायमंड के आभूषण को तैयार कर भेंट करने के लिए मुंबई के हीरा व्यापारी ने पेशकश की है । ये वही हीरा व्यापारी है उन्होंने मंदिर के कलशों पर सोना मढ़वाने के लिए 70 करोड़ की धनराशि का सहयोग किया था ।मिश्र ने बताया कि हीरा व्यापारी ने हीरे के आभूषण को तैयार करने के लिए विग्रहों की नाप जोख करने की अनुमति मंदिर ट्रस्ट से मांगी थी। मंदिर ट्रस्ट ने इसकी अनुमति बैठक में दे दी है।

उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक में प्रगति पर चर्चा कर अधूरे काम की सूची तैयार कर ली गई है जिसे जल्द पूरा करने पर जोर दिया जाएगा । मंदिर के सभी कार्य 4 माह में पूरे हो जाएंगे। प्राजेक्ट का निर्माण जैसे जैसे पूरा हो रहा है उसे मंदिर ट्रस्ट को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि केवल दो प्राजेक्ट दिसंबर 2025 तक पूरे नही होंगे ।ये हैं मंदिर परिसर का ऑडिटोरियम और अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय । इनको वर्ष 2026 की पहली छमाही तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

बाउंड्री वाल का निर्माण 15 के बाद – निर्माण समिति के चेयरमैन ने बताया कि 70 एकड़ के मंदिर परिसर की लगभग 4 किमी लंबी बाउंड्री 16 फुट उंची होगी । जिसका टेंडर सोमवार को खुलने के बाद निर्माण कार्य 15 अगस्त 2025 के बाद नींव की खोदाई के साथ शुरू हो जाएगा । पुलिस अधिकारियों से परामर्श के साथ बनने वाली इस बाउंड्री वाल में हाई टेक सुरक्षा सेंसर व सीसी कैमरे लगे रहेगें।

फसाड लाइटिंग पर अंतिम निर्णय – उन्होंने बताया कि मंदिर में लगने वाली फसाड लाइट की डिजाइन पर मंदिर ट्रस्ट का अंतिम निर्णय हो गया है ।इसका टेंडर 6 माह पहले ही हुआ था । 5 करोड़ की लागत में लगने वाली फसाड लाइटिंग का अंतिम प्रजेंटेशन 18 अगस्त 2025 को होगा ।