अजब-गजबलाइफस्टाइल

‘V’ शेप में क्यों उड़ता है पक्षियों का झुंड? दिलचस्प है इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली। आपने आसमान में पक्षियों को उड़ते जरूर देखा होगा. आपने ये भी ध्यान दिया होगा कि बहुत सारे पक्षी जब भी झुंड में उड़ते हैं तो वे ‘V’ शेप बनाते हैं. एक के पीछे एक पक्षी ने ऐसी कतार बनाई होती है कि वे सभी एक साथ ‘V’ शेप में नजर आते हैं. ये भी दिलचस्प बात है कि वे लंबी दूरी तक वी शेप में ऐसे ही उड़ते रहते हैं, उनमें एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ नहीं होती है. लेकिन क्या आपको पता है पक्षी ऐसा क्यों करते हैं. आपको जानकर हैरानी है कि वैज्ञानिक भी इस टॉपिक पर लंबे समय तक बहस कर चुके हैं. हालांकि, फिर रिसर्च में कुछ अहम बातें निकलकर सामने आईं, जिनसे पता चला कि पक्षी झुंड में ‘V’ शेप के आकार में क्यों उड़ते हैं?

हम अपने आसपास जो भी चीजें देखते हैं उन सबके पीछे कुछ ना कुछ साइंस होती है. इसी तरह पक्षी जब झुंड में उड़ते हैं तो वी शेप क्यों बना लेते हैं इसके पीछे भी साइंस ही है. रिसर्च में सामने आया कि पक्षियों के वी शेप में उड़ने के दो मुख्य कारण हैं. पहला ये कि वी शेप में उड़ने की वजह से उन्हें उड़ने में आसानी होती है. ऐसा करने की वजह से वो आपस में टकराती भी नहीं हैं.

दूसरा कारण है कि पक्षियों के झुंड में एक पक्षी लीडर होता है. वह उड़ते समय बाकी पक्षियों को गाइड करता है. जब पक्षी झुंड में उड़ते हैं तो वो सबसे आगे रहता है. बाकी सभी उसके पीछे-पीछे उड़ते रहते हैं. कई साइंटिस्ट इस मत पर सहमत हैं.

वहीं, लंदन विश्वविद्यालय के रॉयल वेटरनरी कॉलेज की एक रिसर्च में पता चला कि पक्षी जब झुंड बनाकर वी शेप में उड़ते हैं तो आसमान में उड़ान भरते समय हवा को काटना आसान होता है. इससे साथ में उड़ रहे पक्षियों के लिए भी उड़ना आसान हो जाता है. ऐसा करने से उनकी काफी एनर्जी भी बचती है. रिसर्चर्स ने ये भी कहा कि पक्षियों में वी शेप में उड़ने की कला छोटे पर से ही नहीं होती है. वे झुंड में रहते-रहते ये सीख जाते हैं.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper