WhatsApp Group की चैट से छुटकारा दिलाएगी ये ट्रिक, एग्जिट होने का नहीं चलेगा किसी को पता

दुनिया के करोड़ों यूजर्स WhtsApp Group का हिस्सा हैं और बड़े पैमाने पर इसका इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, वॉट्सऐप ग्रुप से यूजर्स का फोन चैट, नोटिफिकेशन और इमोजी से भर जाता है. अगर आप भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के ग्रुप फीचर से थक चुके हैं और ग्रुप छोड़ने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. यूजर्स अब तक एक दिक्कत का सामने कर रहे थे, कि ग्रुप लेफ्ट करने पर दूसरे मेंबर्स को इसकी जानकारी मिल जाती थी. लेकिन आज जो ट्रिक हम लाए हैं उससे किसी को कानों-कान खबर नहीं होगी.

दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस में से एक वॉट्सऐप ने एक फीचर जारी किया है जो यूजर्स को किसी को बिना बताए ग्रुप छोड़ने की सुविधा देता है. इससे यूजर्स किसी भी तरह की शर्मिंदगी से बच जाते हैं और बेकार के मैसेज और नोटिफिकेशन के झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है.

Android फोन पर ग्रुप कैसे छोड़ें?
जिस ग्रुप को आप छोड़ना चाहते हैं उस पर टैप करके होल्ड करें.
फिर स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन-डॉट आइकन पर टैप करें.
Exit सेलेक्ट करें.

इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा, ‘सिर्फ ग्रुप एडमिन को सूचित किया जाएगा कि आपने ग्रुप छोड़ दिया है.’

जो लोग आईफोन का इस्तेमाल करते हैं या उनके एप्पल डिवाइस पर वॉट्सऐप इंस्टॉल है तो उन्हें ग्रुप पर बाईं ओर स्वाइप करना होगा.

यूजर्स को स्क्रीन पर एक मैसेज देखेंगे जिसमें लिखा होगा, ‘केवल ग्रुप एडमिन को इंफॉर्म किया जाएगा कि आपने ग्रुप छोड़ दिया है.’

इसके अलावा आप चाहें तो ग्रुप छोड़ने से पहले रीड रिसिप्ट (Read Receipt) को बंद कर दें. इसका मतलब है कि आपके कॉन्टैक्ट्स नहीं देख पाएंगे कि आपने उनका मैसेज कब रीड किया है. हालांकि, आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि अपनी रीड रिसिप्ट (Read Receipt) को बंद करने से आप भी नहीं देख पाएंगे कि दूसरों ने आपके मैसेज को कब पढ़ा है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper