धर्म

फरवरी में कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत? जानें तिथि और मुहूर्त

फरवरी में पड़ने वाली पहली एकादशी को *विजया* और *जया एकादशी* के नाम से जाना जाएगा। यह व्रत माघ माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, फरवरी महीने में एकादशी व्रत 8 और 24 तारीख को रखा जाएगा। इन दिनों विष्णु भगवान की पूजा विधिपूर्वक की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विजया और जया एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। आइए जानते हैं फरवरी में एकादशी की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत पारण का समय।

*फरवरी में एकादशी का व्रत कब होगा?**

1. **विजया एवं जया एकादशी**
– *एकादशी तिथि प्रारंभ*: 7 फरवरी 2025 को शाम 9:26 बजे
– *एकादशी तिथि समाप्त*: 8 फरवरी 2025 को शाम 8:15 बजे
– *पारण (व्रत तोड़ने का) समय*: 9 फरवरी को सुबह 7:04 बजे से 9:17 बजे तक
– *द्वादशी समाप्त होने का समय*: 9 फरवरी को शाम 7:25 बजे

2. **जया एकादशी**
– *एकादशी तिथि प्रारंभ*: 23 फरवरी 2025 को दोपहर 1:55 बजे
– *एकादशी तिथि समाप्त*: 24 फरवरी 2025 को दोपहर 1:44 बजे
– *पारण (व्रत तोड़ने का) समय*: 25 फरवरी को सुबह 6:50 बजे से 9:08 बजे तक
– *द्वादशी समाप्त होने का समय*: 25 फरवरी को दोपहर 12:47 बजे

एकादशी पूजा विधि**
1. सबसे पहले स्नान आदि करके मंदिर की सफाई करें।
2. भगवान श्री हरि विष्णु का जलाभिषेक करें।
3. पंचामृत और गंगाजल से भगवान का अभिषेक करें।
4. पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें।
5. मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें।
6. यदि संभव हो तो व्रत रखें और व्रत करने का संकल्प लें।
7. एकादशी की व्रत कथा का पाठ करें।
8. *ॐ नमो भगवते वासुदेवाय* मंत्र का जाप करें।
9. पूरी श्रद्धा से भगवान श्री हरि विष्णु और लक्ष्मी जी की आरती करें।
10. भगवान को तुलसी दल सहित भोग अर्पित करें।
11. अंत में क्षमा प्रार्थना करें।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------