रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में हुआ युवा संसद का आयोजन
बरेली, 26 मार्च। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा माय भारत के बैनर तले प्रायोजित विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन कल महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भाषण प्रतियोगिता “एक राष्ट्र एक चुनाव विषय” पर सम्पन्न हुई जिसमें टॉप टेन विजेता प्रतिभागियों का चयन उत्तर प्रदेश विधानसभा में होने वाले युवा संसद के लिए किया गया। प्रतियोगिता में बरेली, बदायूँ, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले के 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों एवं युवाओं ने प्रतिभाग़ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति डॉ के पी सिंह ,विशिष्ट अतिथि नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक माहे आलम, सोसाइटी चिट फण्ड बरेली के रजिस्ट्रार डॉ नीरज पाठक, डॉ पीबी सिंह एवं डॉ तूलिका सक्सेना ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. सोमपाल सिंह ने बताया की यहां से चयनित प्रतिभागियों को पहले राज्य की विधानसभा में और वहां से चयनित होने के पश्चात संसद में भाषण देने का अवसर मिलेगा। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो के पी सिंह ने कहा कि युवा संसद कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं युवाओं में लोकतंत्र की परंपराओं,उसके आदर्श व मूल्यों के प्रति समझ विकसित करने तथा अपने अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। उन्होंने ने कहा कि 2047 में विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए एक देश एक चुनाव के मार्ग को अपनाना अति आवश्यक है।
युवा संसद में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन राजकीय महाविद्यालय बदायूँ के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल, एन के बी एम जी कॉलेज चंदौसी की राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ रीता सिंह,एवं डॉ रोबिन कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ विजेन्द्र प्रधान ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा, राजेश्वरी, तपन वर्मा, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित मोहित शर्मा, बसंत कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट