उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस सी.ई.टी.में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन

बरेली ,07 दिसम्बर । श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी में शिवसिस साफ्टवेयर्स (प्राइवेट) लिमिटेड और ऐश्पा जेम्स एंड ज्वेल्स ने क्रमशः बी.टेक, एमसीए. और एमबीए के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया ।
श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी के ट्रेनिंग, डेवलेपमेंट एंड प्लेसमेंट विभाग में मंगलवार को शिवसिस साफ्टवेयर्स (प्राइवेट) लिमिटेड की ओर से बीटेक और एमसीए 2024 बैच के विद्यार्थियों के लिए और ऐश्पा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा एमबीए के विद्यार्थियों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इन्जीनियरिंग, टेक्नोलोजी एण्ड रिसर्च और श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इन्जीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में संस्थान के डीन एकेडमिक्स डा. प्रभाकर गुप्ता और ट्रेनिंग डेवलवमेंट एंड प्लेसमेंट के निदेशक डा. अनुज कुमार ने कम्पनी के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। कंपनी के सीईओ ने प्रेजेनटेशन के जरिये अभ्यर्थियों को कम्पनी के बारे में बताया तथा छात्र- छात्राओें के प्रश्नों का उत्तर दिया। इसके बाद बीटेक और एमसीए. के विद्यार्थियों का टेस्ट हुआ। जिसमें 51 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 30 विद्यार्थी फेस टू फेस इंटरव्यू के लिय शार्टलिस्ट हुए। अंतिम चयन की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी। दूसरी तरफ ऐश्पा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा एमबीए के विद्यार्थियों के लिए आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट में 19 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी का इंटरव्यू हुआ। अंतिम चयन की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी। कम्पनी के अधिकारियों ने संस्थान के शैक्षिक गुणवत्ता, विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान एवं अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय के प्रतिस्पर्धी वातावरण में भी श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट इंस्टीटयूशन्स छात्र तथा छात्राओं को समय के अनुरूप उच्च स्तरीय तकनीकी ज्ञान प्रदान कर रहा है तथा उन्हें सही दिशा की ओर अग्रसर कर रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में गुंजन सिंह, नेहा मिश्रा, सपना अवस्थी, रवि शंकर शर्मा एवं राहुल सक्सेना का विशेष योगदान रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper