जिला निर्वाचन अधिकारी की समस्त पेंशनर्स तथा विभिन्न पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों से My Booth Bareilly App डाउनलोड करने की अपील
बरेली, 16 अप्रैल। मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल ने जनपद के समस्त पेंशनर्स एसोसिएशन को अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदाताओं की सुविधा हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार के सतत् प्रयास से एक मोबाईल एप्लीकेशन My Booth Bareilly App बनाया गया है, जिसमें मतदाताओं की सुविधा हेतु कई महत्वपूर्ण सूचनायें हैं, जिसमें मतदान की तिथि को बूथ पर कतार में लगे लोगों की संख्या जानी जा सकती है एवं गूगल मैप की सहायता से बूथ पर पहुँचने में भी सुविधा होगी। जिससे लोगों को लम्बी कतार में नहीं लगना पड़ेगा। ऐप में सम्बन्धित बी0एल0ओ0 का मोबाईल नंबर भी उपलब्ध है एवं अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी इस एप्लीकेशन में उपलब्ध करायी गयी हैं। जैसे अन्य 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों की सूची जिससे आप अपना महत्वपूर्ण वोट डाल सकते हैं।
उन्होंने समस्त पेंशनर्स तथा विभिन्न पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों से अपील की है कि My Booth Bareilly App डाउनलोड करने का कष्ट करें तथा ऐप के माध्यम से मतदातागणों को जागरूक करने एवं ऐप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित करें, क्योंकि लोकतंत्र के इस माह पर्व में मतदान आपका अधिकार होने के साथ-साथ एक पुनीत कर्तव्य भी है इसलिए मतदान आवश्यक करें, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट