आरजीआईपीटी में महिला छात्रावास ‘ऊर्जा’ तथा इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का उद्घाटन

रायबरेली: राजीव गॉंधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान, जायस, अमेठी में आज 06 मार्च 2024 को संस्थान परिसर में नव निर्मित भवन महिला छात्रावास ‘ऊर्जा’ तथा इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती स्मृति जूबिन इरानी, माननीय केन्द्रीय मंत्री महिला व बाल विकास मंत्रालय तथा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं आचार्य अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा, निदेशक- आरजीआईपीटी द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, श्रीमती स्मृति जूबिन इरानी तथा संस्थान के निदेशक, आचार्य अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति के साथ किया गया।

राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना 2008 में भारत सरकार द्वारा संसद के एक अधिनियम द्वारा की गई है। संस्थान स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर पर कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है। भारत सरकार ने परिसर और उपकरणों की स्थापना करने के लिए पूंजीगत कार्यों हेतु 519.00 करोड़ रुपये की निधि जारी की थी। भारत सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 121.75 करोड़ रुपये की अंतिम किश्त जारी की गई।

संस्थान की विस्तार योजना के भाग के रूप में महिला छात्रावास तथा इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग भवन का निर्माण 22.00 करोड़ रुपये (महिला छात्रावास- 15.61 करोड़ और इलेक्ट्रॉनिक्स भवन- 5.76 करोड़ रुपये) की अनुमानित लागत से किया गया है। भवनों का निर्माण भारत सरकार की संस्था- सीपीडब्ल्यूडी द्वारा 2 वर्ष की अवधि में पूर्ण किया गया है। भू-तल वाले 6 मंजिला महिला छात्रावास में 104 कमरे हैं और इसमें डबल शेयरिंग बेड के साथ 208 छात्राएं रह सकती हैं। इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग एक 2 मंजिला इमारत है, जिसके बेसमेंट में संकाय केबिन, प्रयोगशालाएं और कक्षाएं सम्मिलित हैं।

संस्थान के निदेशक महोदय द्वारा स्वागत अभिभाषण दिया गया तथा मुख्य अतिथि ने सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में स्कूली छात्र/छात्राओं के ज्ञानार्जन तथा कौशल विकास के लिए चलाये जा रहे ‘ज्ञानार्पण’ कार्यक्रम की उपलब्धियों से अवगत कराया गया तथा ‘ज्ञानार्पण पत्रिका’ का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्य, अधिकारी/कार्मिक, संस्थान तथा स्थानीय विद्यालयों से आये छात्र-छात्रा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper