बडी खुशखबरी: सोने की कीमतों में आई रिकॉर्ड तोड गिरावट!, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट्स

नई दिल्ली. नवरात्रि में लगातार सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज भी एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. आज गोल्ड की कीमतें 50,000 के लेवल पर ट्रेड कर रही हैं. अगर आपका भी ज्वैलरी खरीदने का प्लान है तो उससे पहले आज के रेट्स चेक कर लें.

आज सोने की कीमतों में 0.34 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट के बाद गोल्ड का भाव 50,014 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में 750 रुपये का उछाल देखने को मिला था.

आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट हावी है. एमसीएक्स पर चांदी का भाव 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 56260 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें आज 2 फीसदी की तेजी के साथ 1,656.59 डॉलर प्रति औंस पर हैं. यहां पर सोने की कीमतों में मार्च से लेकर अबतक 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. यूएफ फेड की ओर से बढ़ाई गई ब्याज दरों के बाद सोने में ज्यादा आकर्षण देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं, चांदी की कीमतों की बात की जाए तो यहां पर इसमें 0.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है,जिसके बाद सिल्वर का भाव 18.82 डॉलर प्रति औंस पर है. पिछले दो हफ्तों में सोना दबाव में आ गया है क्योंकि ग्रीनबैक रिकॉर्ड स्तर पर मजबूत हुआ है.

अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper