बीते 24 घंटों में सामने आए 17 हजार से ज्यादा मामले, दर्ज हुई 27 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में मंगलवार को कोविड-19 के 11,793 नए मामले दर्ज किए गए और फिर 27 मौतें हो जाने की रिपोर्ट दी गई है। यह संख्या सोमवार को बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज हुए 17,073 मामलों से कम है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 27 लोगों की मौत हो गई, जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई। वहीं महामारी से 9,486 मरीज ठीक हो गए।

देशभर में कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या 4,27,97,092 हो गई है। नतीजतन, रिकवरी रेट 98.57 प्रतिशत रहा। इस बीच डेली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 2.49 फीसदी रह गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 3.36 फीसदी है। इसी अवधि में, देशभर में कुल 4,73,717 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे टेस्टों की कुल संख्या बढ़कर 86.14 करोड़ से अधिक हो गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper