भीषण हादसा : यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटने से 15 लोगों की मौत, कलेक्टर ने उठाया ये अहम कदम

मध्यप्रदेश के रीवा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश से आने वाली एक यात्री बस पलट गई है। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है तो 35 यात्री घायल हो गए है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक आमला मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। घायल लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है और उनको नाजीदिकी अस्पताल भेज दिया गया है।

राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
रीवा में कल रात नेशनल हाईवे-30 पर एक भीषण बस हादसा हो गया। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई। 35 यात्री घायल हैं। राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया। इसके साथ ही सूचना मिलते ही स्थानीय जिला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव का कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया गया सभी घायलों को सिविल अस्पताल त्यौंथर और संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है l

जानकारी अनुसार शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ के घाट में हादसा हुआ है। यूपी पासिंग की बस जबलपुर से रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रही थी। दीपावली के त्यौहार में यह मजदूर अपने घर वापस लौट रहे थे प्रयागराज नेशनल हाईवे पर सुहागी पहाड़ के समीप यह यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गिट्टी से लोड ट्रेलर में घुस गई जिसके कारण यात्री उस में फस गए l तत्काल ही स्थानीय लोगों ने राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर सहित जिला पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंच गया और राहत बचाव का कार्य शुरू किया l

कलेक्टर ने जारी किया नंबर
जिला कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट से हेल्पलाइन नंबर 831 970 6674 जारी किया गया है जिनमें फोन कर संबंधित व्यक्ति जानकारी ले सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper