महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला का आयोजन
बरेली, 28 जुलाई। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु वन स्टाप सेन्टर में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मोनिका राणा द्वारा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं समस्त स्टाफ महिला कल्याण विभाग के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर 112 पुलिस हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 वूमन पावर हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बूलेंस सेवा एवं जनपद के समस्त थानों व जनपद की समस्त तहसीलों में महिला हेल्पडेस्क के संचालन आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में जनपद के समस्त पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया गया कि जनपद में योजना की समस्त छः श्रेणियों में लाभ प्राप्त हो सके, जिसमें कि प्रथम श्रेणी में बालिका के जन्म के उपरान्त रुपये 2000, द्वितीय श्रेणी में एक वर्ष का टीकाकरण पूर्ण होने के उपरान्त रुपये 1000, तृतीय श्रेणी में बालिका के कक्षा एक में प्रवेश लेने के उपरान्त रुपये 2000, चतुर्थ श्रेणी में कक्षा छः में प्रवेश लेने के उपरान्त रुपये 2000, पंचम श्रेणी में कक्षा नवमी में प्रवेश के उपरान्त रुपये 3000 तथा षष्टम श्रेणी में कक्षा 10/12 वी उत्तीर्ण कर स्नातक या 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के उपरान्त रुपये 5000 की धनराशि का लाभ पी0एफ0एम0एस सर्वर द्वारा दी जाने की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट