मुज़फ्फरनगर में पीएम आवास योजना ग्रामीण के 440 लाभार्थियों को चाबी सौंपी

 


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को चाबी और प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सबके लिए आवास उपलब्ध कराने की दृष्टि से पीएम आवास योजना लागू हुई हैं।

पीएम आवास योजना ग्रामीण के 440 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चाबी वितरित की गई। पीएम स्व निधि योजना के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र दिए गए। जिले में 11135 लोगों को प्रथम किश्त मिली हैं। 3567 ऐसे हैं जिन्होंने पैसा जमा कर दोबारा पैसा लिया है। 89 लाभार्थियों को तृतीय किश्त का ऋण मिला हैं।

लाभार्थियों को स्व निधि से समृद्धि के अन्तर्गत फैमिली प्रोफाइलिंग की जा रही है, जिसमें लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, रजिस्ट्रेशन अण्डर बीओसीडब्ल्यू, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशनकार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना व सरकार की अन्य योजनाओं के साथ जोड़ा जा रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, पीडी शिखर श्रीवास्तव, डूडा पीओ अपूर्वा यादव आदि उपस्थित रहे।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper