वेब सीरीज ‘चिड़िया उड़’ में नजर आएंगे सिकंदर खेर

 

सिकंदर खेर अब फिल्मों के अलावा वेब-सीरीज़ में भी हाथ आजमा रहे हैं। सिकंदर जल्द ही एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। इस बार उनका किरदार काफी अलग है। सिकंदर जल्द ही ‘चिड़िया उड़’ में एक खास किरदार निभाते नज़र आएंगे, जो MX प्लेयर पर स्ट्रीम होगी। यह मानव तस्करी के बारे में है जो कमाठीपुरा में होती है। यह पहली बार नहीं है कि सिकंदर इस तरह का दमदार किरदार निभाते नज़र आएंगे लेकिन जो बात इसे खास बनाती है, उनके किरदार के कमाठीपुरा के एक वास्तविक जीवन के अपराधी से प्रेरित होने की अटकलें हैं। सूत्रों का कहना है कि इस वास्तविक जीवन के आदमी पर बहुत खास चर्चा हुई है।

एक अंदरूनी सूत्र ने खुलासा किया, ‘कमाठीपुरा कठिन बाउंसरों के लिए बदनाम है, जो असभ्य होने के लिए जाने जाते हैं। सिकंदर (Sikandar Kher) का किरदार एक तरह से उस जगह से सम्बन्धित है और आपराधिक बैकग्राउंड वाले किसी आदमी से प्रेरित है। उस आदमी के बात करने का तौर-तरीके या उसके सोचने का तरीका के बारे में बहुत चर्चा हुई है। चूंकि किरदार के लिए प्रेरणा एक वास्तविक आदमी ही है, इसलिए प्रोडक्शन टीम उनका नाम नहीं ले रही है।’

‘चिड़िया उड़’ की कास्ट
वेब सीरीज़ में अनुभवी कलाकार जैकी श्राफ, स्लमडॉग मिलियनेयर स्टार मधुर मित्तल, रवि कोठारी, गोपाल के सिंह और धीरज देव हैं। इस नई सीरीज़ का को हरमन बवेजा और विक्की बाहरी लेकर आ रहे हैं और मराठी निर्देशक रवि जाधव इसे निर्देशित करेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper