हिमाचल के मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात, बड़ी घोषणा

शिमला: हिमाचल के मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। अब हिमाचल की 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को घर बैठे हर महीने 1,500 रुपये प्रति माह सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। इसकी घोषणा मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने की है।

10 गारंटियों में से एक है ये पहल
बता दें यह विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा वादा की गई 10 ‘गारंटियों’ में से एक योजना है। सीएम सुक्‍खू ने कहा कि ये पहल इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना पर सालाना 800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और इसके तहत पांच लाख से अधिक महिलाओं को कवर किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही 10 में से पांच चुनावी वादे पूरे हो गए हैं। साथ ही उन्होंने दोहराया कि पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई है, जिससे राज्य के 1.36 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper