3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव मतदान जारी

नई दिल्ली: दिल्ली समेत छह राज्यों की 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव गुरुवार को हो रहा है। कड़ी सुरक्षा और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान हो रहा है। लोकसभा की जिन तीन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें शामिल है- उत्तर प्रदेश की आजमगढ़, रामपुर और पंजाब की संगरूर सीट। वहीं सात विधानसभा सीटों में शामिल हैं- दिल्ली की राजिंदर नगर सीट, झारखंड की मंदार सीट, आंध्र प्रदेश की आत्मकुर सीट और त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरदोवाली, सूरमा और जबराजनगर सीट हैं। वोटों की गिनती 26 जून को होनी है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर सीट पर सभी नजर है।

त्रिपुरा (4 विधानसभा सीटें) – अगरतला, टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर

पंजाब (1 लोकसभा सीट) – संगरूर

उत्तर प्रदेश (2 लोकसभा सीटें) – आजमगढ़ और रामपुर

दिल्ली (1 विधानसभा सीट) – राजिंदर नगर

झारखंड (1 विधानसभा सीट) – मंदारो

आंध्र प्रदेश (1 विधानसभा सीट) – आत्मकुरी

रामपुर में चुनाव में फर्जी मतदान के षडयंत्र का राजफाश, एक गिरफ्तार

रामपुर पुलिस ने संसदीय उपचुनाव में फर्जी मतदान का राजफाश किया है। इसके लिए फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह मोबाइल एप से फोटो एडिट करता था, फिर नाम-पता बदलकर फर्जी आधार कार्ड तैयार करता था। शहर कोतवाली पुलिस को पता चला कि मुहल्ला चौक मोहम्मद सईद खां चाह जट्टा में फर्जी मतदान के लिए फोटो व नाम पता एडिट कर फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। एक घर में छापा मारकर पुलिस ने मोहम्मद फरीद को गिरफ्तार किया है। वह मोबाइल से फोटो एडिट करके फर्जी आधार कार्ड प्रिट कर दे रहा था। इसके लिए उसने मोबाइल में एप डाउनलोड किया था। इस एप की मदद से वह फोटो एडिट करने के बाद नाम, पता व आधार कार्ड नंबर भी एडिट करता था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper