500 करोड़ी बनने से बस ‘सात’ कदम पर किंग खान की पठान, पूरी तरह निकला वारिसु का दम

मुम्बई। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों शाहरुख खान की ‘पठान’ और थलापति विजय की ‘वारिसु’ सिनेमाघरों में लगी हुई हैं। इन दोनों की फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। कई रिकॉर्ड्स तोड़ने और नए मुकाम बनाने के बाद अब अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी ‘पठान’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो चली है। वहीं दूसरी तरफ ‘वारिसु’ का भी कुछ ऐसा ही हाल है। तो चलिए जानते हैं ‘पठान’ और ‘वारिसु’ दोनों ने सोमवार को कितना कलेक्शन किया है।

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। पहले हफ्ते में ही इस फिल्म ने 364.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया था। जहां पहले हफ्ते में ही ‘पठान’ ने 350 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया था, वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने कुल 94.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जैसा की हम देख पा रहे हैं दूसरे हफ्ते में ही ‘पठान’ के कलेक्शन में खासा असर पड़ा था, वहीं अब तीसरा हफ्ता आते-आते इसका कलेक्शन और लुढ़क गया है। शनिवार और रविवार को कलेक्शन में आए उछाल के बाद अब सोमवार को ‘पठान’ के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ‘पठान’ के 20वें दिन 4.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसके साथ ही ‘पठान’ का कलेक्शन 493.65 करोड़ रुपये हो गया है।

दिन/ हफ्ते कलेक्शन (करोड़ में)
पहला हफ्ता 364.15
10वां दिन 14
11वां दिन 23.25
12वां दिन 28.5
13वां दिन 8.55
14वां दिन 7.75
15वां दिन 6.75
16वां दिन 5.95
17वां दिन 5.9
18वां दिन 11.25
19वां दिन 13.00
20वां दिन 4.60
कुल कलेक्शन 493.65

थलापति विजय और रश्मिका मंदाना जैसे नामी कलाकारों से सजी फिल्म ‘वारिसु’ पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। लेकिन ‘पठान’ की रिलीज के बाद से ही इसके कलेक्शन का ग्राफ धीरे-धीरे गिर रहा है। फिल्म अब सुस्त तरह से कमाई कर रही है, हालांकि अपने पांच हफ्ते में होने के बाद भी इसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इसी बीच अब इसके 34वें दिन के शुरुआती आंकड़ें सामने आ गए हैं। ‘वारिसु’ ने अपने पांचवें सोमवार को 30 लाख रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 177.02 करोड़ रुपये हो गया है।

दिन/ हफ्ते कलेक्शन (करोड़ में)
पहला हफ्ता 132.3
दूसरा हफ्ता 29.3
तीसरा हफ्ता 9.76
चौथा हफ्ता 4.15
31वां दिन 22 लाख
32वां दिन 49 लाख
33वां दिन 56 लाख
34वां दिन 30 लाख
कुल कलेक्शन 177.02

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper