Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मंडलायुक्त ने कमिश्नरी कार्यालय में किया ध्वजारोहण और भारतीय संविधान के संकल्प को दोहराया

बरेली 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे जनपद में उत्साह, हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। सरकारी, गैरसरकारी इमारतों को पूर्व संध्या पर प्रकाशमान किया गया। समस्त शासकीय, अर्धशासकीय भवनों पर प्रातः ध्वजारोहण हुआ और संविधान में उल्लिखित संकल्प को दोहराया गया। महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण हुआ तथा देश के अमर शहीदों को नमन कर माल्यार्पण किया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त ने कमिश्नरी कार्यालय में ध्वजारोहण किया और उपस्थित लोगों के साथ राष्ट्रगान किया। इसके बाद मंडलायुक्त ने संविधान संकल्प को उपस्थित लोगों के साथ दोहराया। इसके पश्चात मंडलायुक्त ने कमिश्नरी परिसर के शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात मंडलायुक्त ने कमिश्नर परिसर में वृक्षारोपण किया।

मण्डलायुक्त ने कहा कि विगत वर्ष हम सभी ने लोकसभा निर्वाचन, बांग्लादेश के हालात, गाजा पट्टी का युद्ध, ओलम्पिक खेलों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को देखा जो यह सिद्ध करता है कि यह बदलता परिवेश है, आज से 76 वर्ष पहले हमने अपने देश को चलाने के लिये संविधान को अंगीकृत किया था लेकिन हमारा संविधान इतना लचीला है कि उसने समस्त बदलते परिवेश को बदला है सभी को समाहित कर लिया है। इसी प्रकार हमें भी समय और तकनीक के साथ बदलना और उसे अपनाना बहुत जरूरी है धीरे-धीरे पत्रावलियों का संचालन ई-ऑफिस के माध्यम से कम्प्यूटर पर संचालित होना शुरू हो चुका है इन नवीन तकनीको से लाभ कैसे उठा सकते हैं और आमजन को कैसे लाभ दें सकते हैं इस पर विचार करना बहुत जरूरी है।

मंडलायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है। उन्होंने कहा कि भारत के वीर सपूतों के त्याग व बलिदान ने अंग्रेजों की गुलामी से भारत को आजाद कराया, इसके बाद भारतीय संविधान की संरचना हुई। उन्होंने कहा कि संविधान में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया, सभी धर्म जाति के लोगों को एक समान अधिकार दिए गए हैं। यही हमारे संविधान की सबसे बड़ी विशेषता कही है।

मण्डलायुक्त ने कहा कि आज के दिन भारतीय संविधान की संरचना हुई थी और 26 जनवरी 1950 को इसे अंगीकृत किया गया। भारत का हर व्यक्ति इसी संविधान के अन्तर्गत हमारे अधिकार सुनिश्चित और सुरक्षित किए गए हैं। ये अधिकार ही हैं जिनकी बदोलत हम लगातार तरक्की कर रहे है, लेकिन अभी भी आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि अंतिम पायदान पर बैठे हर गरीब परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं को लाभ मिले तथा उनको सुरक्षा प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति जिस पद पर बैठकर कार्य कर रहे हैं उस पद पर बैठकर अपने कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित कर राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें।

संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आज के दिन ही संविधान को अंगीकृत किया गया था, आज का दिन संकल्प लेने का दिन भी है, हमें अपने देश के और अधिक विकास के लिए संकल्पित होना चाहिए।

अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, कमिश्नरी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------