मनोरंजन

ज़ी के ‘आपका अपना ज़ी’ के साथ मनाइए अपनेपन का जश्न

मुंबई, जून 2025: देश की सात भाषाओं में पेश की गई प्रभावशाली फिल्मों के ज़रिए ज़ी ने भारत की सांस्कृतिक विविधता को एक खूबसूरत कहानी में पिरोया है, जो अलग-अलग क्षेत्रों के दर्शकों को एकजुट करते हुए हमें उन जज़्बातों और किरदारों से जोड़ती है, जो दिल को छू जाते हैं और आपसी अनुभवों को सेलिब्रेट करते हैं। भारत के सबसे प्रतिष्ठित और चहेते मीडिया ब्रांड्स में से एक, ज़ी, जो 208 मिलियन घरों में 854 मिलियन दर्शकों तक पहुंच रखता है, अब ‘आपका अपना ज़ी’ के नाम से अपनी नई पहचान और ब्रांड विचारधारा को पेश करते हुए एक नए सफर की शुरुआत कर रहा है। भारत की सांस्कृतिक जड़ों से अपने गहरे जुड़ाव को और मजबूत करते हुए ज़ी ने एक ऐसा कैम्पेन शुरू किया है जो हमारे रिश्तों, जज़्बातों और अपनेपन की भावना को खूबसूरती से सामने लाता है। इस कैम्पेन के दिल में बसा है एक सादगी भरा लेकिन गहरा एहसास – ‘साथ आने से बात बनती है’।

ये जज़्बात उस ताकत का जश्न है, जो अपनेपन से आता है। ये उन साझा पलों का जश्न है, जो असर पैदा करते हैं, अच्छाई फैलाते हैं, हमें आगे ले जाते हैं और हर मुश्किल को पार करने का हौसला देते हैं। आपस में बांटा गया हर अनुभव उम्मीद जगाता है, हमें सहारा देता है और हमें यह याद दिलाता है कि हम साथ मिलकर हर मुश्किल का सामना कर सकते हैं।
इसी सोच को साकार करता है यह बहुभाषी कैम्पेन, जिसमें सात भाषाओं में बेहद प्रभावशाली ब्रांड फिल्म्स पेश की गई हैं। हर फिल्म उस समुदाय की संस्कृति, उनकी खासियतों और जज़्बातों को दर्शाती है, जिनकी वह कहानी है। यह फिल्में स्थानीय किरदारों और कहानियों के ज़रिए रोज़मर्रा की सच्चाइयों को छूती हैं। ये उस गहरे जुड़ाव का एक सिनेमाई ट्रिब्यूट है, जो दर्शकों को यह एहसास दिलाता है कि उन्हें देखा और समझा जा रहा है, और उन्हें अपनापन महसूस कराता है।

इस कैम्पेन की प्रमुख कहानी में है भारतीय सेना में शामिल एक पिता, जिसे अपनी बेटी की शादी से कुछ ही दिन पहले ड्यूटी पर बुला लिया जाता है। यह फिल्म सामुदायिक भावना और एकजुटता की सच्ची तस्वीर पेश करती है, जिसमें उनकी गैरमौजूदगी में पूरा मोहल्ला एक परिवार की तरह आगे आता है, हर छोटी-बड़ी तैयारी में दिल से शामिल होता है, और यह सुनिश्चित करता है कि शादी में कोई कमी न रहे। जब वो पिता शादी वाले दिन अपने घर लौटता है और सब कुछ व्यवस्थित देखता है, तब उनकी पत्नी मुस्कुराकर कहती हैं – “इतना बड़ा परिवार है, आराम से हो गया”! यह सुनकर वो पिता भावुक हो उठता है। इस भावना को और गहरा बनाने के लिए ज़ी के सबसे चहेते किरदारों ने इस कहानी में हिस्सा लिया है,

लेकिन किसी सेलिब्रिटी की तरह नहीं – बल्कि अपने लोग बनकर, जो दिल से इस समारोह में शामिल होते हैं। इनकी मौजूदगी अपनेपन और आपसी मेल-जोल की भावना को और भी मजबूत करती है। इस कैम्पेन के बारे में बात करते हुए ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइसेस लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तिक महादेव ने कहा, “कैम्पेन ‘आपका अपना ज़ी‘ एक असरदार बहुभाषी ब्रांड फिल्म सीरीज़ है, जो इस देश में बसे अनेक भारतों की भावना को जीवंत करती है। यह इस बात का आईना है कि हमारे पड़ोसी, दोस्त और जान-पहचान वाले मुश्किल समय में एक बड़े परिवार की तरह हमारी मदद के लिए तैयार खड़े रहते हैं।

इन सातों फिल्मों की जड़ें अपनी-अपनी संस्कृति में गहराई से जुड़ी हैं – ये कहानियां उस क्षेत्र की भावनाएं, परंपराएं, वहां के खूबसूरत नज़ारों और वहां के लोगों की सच्चाई को संजीदगी से प्रस्तुत करती हैं। कहीं केरल की बारिश खुद एक किरदार बन जाती है, तो कहीं तेलंगाना का एक गांव, जो सेना में अपनी सेवा की परंपरा के लिए जाना जाता है, कहानी का केंद्र बनता है। हर फिल्म भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और भावनात्मक सच्चाइयों को सामने लाती है। यह कैम्पेन इस बात की एक सशक्त पुष्टि है कि ज़ी आज भी करोड़ों लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी में एक भरोसेमंद साथी बना हुआ है। ‘साथ है तो बात है’ – यह सिर्फ एक सोच नहीं, बल्कि देश के करोड़ों घरों की धड़कन से जुड़ा एक जज़्बात है, जहां ज़ी सिर्फ देखा नहीं जाता, बल्कि हर दिन दिल से अपनाया जाता है।” ब्रांड फिल्म ‘साथ है तो बात है’ की भावना को सबके दिलों तक पहुंचाने के लिए ज़ी के लोकप्रिय शोज़ के 25 से ज्यादा मशहूर कलाकार, किरदार नहीं बल्कि ज़ी का परिवार बनकर इस फिल्म का हिस्सा बने। इनमें शामिल हैं देवांश और वसुधा (वसुधा), अंगूरी भाभी और विभूति नारायण मिश्रा (भाबीजी घर पर हैं), श्रावणी और सुब्बू (श्रावणी सुब्रह्मण्यम), वीरा और मारन (वीरा), रुद…