उत्तर प्रदेश

जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 11 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस देर शाम जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में निर्देश दिए गए कि दुग्ध, पनीर, खोया आदि खाद्य पदार्थो के साथ ही तेल एवं घी के नियमित चेकिंग व सैम्पलिंग की जाए तथा मिलावटी सामाग्री पर पूर्ण अंकुश लगाया जाये और जो शिकायते प्राप्त होती हैं उनका समय से निस्तारण किया जाए।

बैठक में निर्देश दिए गए कि मेडिकल स्टोरों पर नशीली व अधोमानक दवाइयों आदि के संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निरीक्षण कर जनपद के विद्यालयों में मिड डे मील में वितरित किये जाने वाले मध्याहन भोजन की गुणवत्ता की जांच की जाए। निर्देश दिए गए कि पंजीकृत कोटेदारों को छोड़कर अन्य सभी दुकानदार का पंजीकरण किया जाए तथा सैंपलिंग मेरिट के आधार पर की जाए।

बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper