IPS Transfer In UP: यूपी में देर रात शासन ने तीन जिलों के एसपी समेत 14 आइपीएस बदले

लखनऊ। शासन ने बुधवार देर रात पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल किया है। महराजगंज, अंबेडकरनगर और हाथरस के एसपी समेत 15 आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है।

इनमें 14 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किये गए हैं, जबकि एक अधिकारी का तबादला निरस्त किया गया है। आइजी से एडीजी के पद पर प्रोन्नत हुए के.सत्यनारायण को सीबीसीआइडी का एडीजी बनाया गया है। वह अब तक सीबीसीआइडी में ही आइजी थे।

अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद भारती सिंह को डीआइजी पीटीएस मेरठ, अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्ररेट गाजियाबाद निपुण अग्रवाल को एसपी हाथरस और एसपी पीटीएस मुरादाबाद कल्पना सक्सेना को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद बनाया गया है।

नाम – वर्तमान तैनाती – नवीन तैनाती
के. सत्यनारायण – एडीजी/आइजी सीबीसीआइडी लखनऊ – एडीजी सीबीसीआइडी लखनऊ।

पवन कुमार – अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज – अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज।

मो. नेजाम हसन – एसपी नियम एवं ग्रन्थ, एसपी पीटीएस, मेरठ – 22 फरवरी को एसपी पीटीएस मेरठ के पद पर हुआ स्थानांतरण निरस्त

अरविन्द मिश्र – एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर – एसपी पावर कारपोरेशन लखनऊ

शैलेन्द्र कुमार राय – एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना आजमगढ़ – एसपी पीटीएस मेरठ

चन्द्र प्रकाश शुक्ला – एसपी सहकारिता प्रकोष्ठ लखनऊ – एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना आजमगढ़

विपिन कुमार मिश्र – डीआइजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा – डीआइजी पीएसी वाराणसी

भारती सिंह – अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद – डीआइजी पीटीएस मेरठ

अजय कुमार सिंह – डीआइजी पीएसी वाराणसी – डीआइजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा

कल्पना सक्सेना – एसपी पीटीएस मुरादाबाद – पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद

डा. कौस्तुभ – एसपी महराजगंज – एसपी अंबेडकरनगर

सोमेन्द्र मीना – अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा – एसपी महराजगंज

निपुण अग्रवाल – अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्ररेट गाजियाबाद – एसपी हाथरस

अजीत कुमार सिन्हा – एसपी अंबेडकरनगर – एसपी साइबर क्राइम लखनऊ

देवेश कुमार पाण्डेय – एसपी हाथरस – सेनानायक, 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper