US Elections में छाया “IVF” का मुद्दा, ट्रंप ने स्वयं को बताया ‘आईवीएफ का जनक’
वॉशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को महिला मतदाताओं को संबोधित करते हुए खुद को आईवीएफ का जनक बताया। अमेरिकी चुनाव में आईवीएफ एक प्रमुख मुद्दा है। दरअसल आईवीएफ तकनीक से बच्चे पैदा करने को लेकर डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टी के बीच ठनी हुई है। रिपब्लिकन को लेकर दावा किया जाता है कि वह आईवीएफ तकनीक से बच्चे पैदा करने के पक्ष में नहीं है। यही वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को जॉर्जिया में महिला मतदाताओं के एक टाउन हॉल कार्यक्रम को संबोधित किया।
गौरतलब है कि हालिया कई सर्वेक्षणों में पता चला है कि महिला मतदाताओं में कमला हैरिस, डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में ट्रंप महिला मतदाताओं को अपने पक्ष में करना चाहते हैं। कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा कि ‘मैं आईवीएफ के बारे में बात करना चाहता हूं। मैं आईवीएफ का जनक हूं तो मैं आपके सवाल सुनना चाहता हूं।’
कुछ महिलाओं ने इस बात को लेकर चिंता जताई कि आईवीएफ उपचार पर कथित प्रतिबंध लग सकते हैं। इस पर ट्रंप ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाएगी। उन्होंने कहा कि ‘हम खुद आईवीएफ के पक्ष में हैं। हम चाहते हैं कि बच्चे पैदा हो, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हमारी आलोचना करते हैं, लेकिन हम उनसे भी ज्यादा इसके पक्ष में हैं।’
ट्रंप ने बीते दिनों दावा किया था कि ओहायो में रहने वाले हैती अप्रवासी पर स्थानीय लोगों के पालतू जानवर खाने का आरोप लगाया था। जब बुधवार को ट्रंप मियामी में थे तो उनके इस दावे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जैसा रिपोर्ट किया गया था, मैंने वो ही कहा। मैं वहां था और मैं फिर वहां जाऊंगा। हालांकि ट्रंप ने किसी अखबार का नाम नहीं लिया, जिसमें यह दावा किया गया था। ट्रंप ने कहा था कि वह सत्ता में आए तो ओहायो से सभी अवैध अप्रवासियों को वापस भेजेंगे। ट्रंप के डिप्टी और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस ने भी ऐसा ही दावा किया था।