राजनीतिराज्य

MCD सदन में 2 घंटे की मेयर ने की बेइमानी, चुनाव नहीं होने पर भड़के AAP नेता; बताया आगे का प्लान

Mayor Election Delhi: दिल्ली नगर निगम (MCD) सदन में हंगामे के बाद तीसरी बार भी मेयर का चुनाव नहीं हो सका। सदन की बैठक को स्थगित कर दिया गया है। दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव नहीं हो पाने की वजह से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भड़क गये। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘आज जितनी बड़ी बेइमानी पूरे देश के सामने आई है उतनी बड़ी बेइमानी कभी नहीं देखी गई। पीठासीन अधिकारी जो दो घंटे की मेयर होती हैं वो कह रही हैं कि जो मनोनीत पार्षद हैं वो भी वोट डालेंगे। पहली बेइमानी तो ये है। दूसरी बेइमानी ये है कि वो कह रहे हैं कि तीनों जो चुनाव है मतलब मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी इन तीनों का चुनाव वो एक साथ कराएंगे। इसका मतलब यह हुआ है कि यह बहुत बड़ी बेइमानी है। बीजेपी ये बेइमानी सोच कर यहां आई थी। पीठासीन अधिकारी सदन के अंदर तानाशाही चला रही हैं।

जो विधायक हैं उनको वो वोट नहीं देने दे रही हैं। वो कह रही हैं कि इनपर मुकदमा है इसलिए वो वोट नहीं दे सकते हैं। अगर जो कोई एक दिन के लिए मेयर बनता है वो अपनी मर्जी से वोटिंग खारिज कर देगा तो फिर सरकार का तो कोई मतलब ही नहीं बनता है। चुनाव का कोई मायने नहीं बचा। आप तानाशाही से सरकार बनाना चाहती हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह देश के लिए बड़ा खतरा है।’

AAP नेता ने बताई आगे की योजना

जब सौरभ भारद्वाज से पूछा गया कि तीसरी बार यह बैठक हुई लेकिन मेयर का चुनाव नहीं हो सका तो ऐसे में अगला कदम क्या होगा। इसपर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम सड़क पर, हाउस में और कोर्ट में इस लड़ाई को लेकर जाएंगे और कोशिश करेंगे कि दिल्ली की जनता को न्याय दिलवाएं। सुप्रीम कोर्ट में जाने के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इसका फैसला पार्टी करेगी।

सोमवार को दिल्ली को मेयर मिलने की पूरी संभावना थी। लेकिन एमसीडी सदन के अंदर हंगामे की वजह से कार्यवाही को स्थगित कर दी गई। एल्डरमैन के अलावा कोर्ट से दोषी करार दिए गए आम आदमी पार्टी के दो विधायकों की वोटिंग को लेकर हंगामा मचा। पीठासीन अधिकारी ने आप के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और संजीव झा को वोट देने से रोका।

कहा गया कि इन दोनों विधायकों को अदालत से सजा हो चुकी है, इसलिए उन्हें सदन में वोट देने का अधिकार नहीं है। जिसके बाद आप नेता भड़क गए और फिर शोर हुआ। इससे पहले पीठासीन अधिकारी ने कहा कि एल्डरमैन को सदन में वोट डालने का अधिकार होगा, जिसका आप पार्षदों ने विरोध किया। बहरहाल इस हंगामे और शोर-शराबे के बीच दिल्ली में मेयर का चुनाव एक बार फिर टल चुका है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------