उत्तर प्रदेश

मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी ने ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के अंतर्गत आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा की अगुवाई की

 

बरेली, 14 अगस्त। मा0 पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के अंतर्गत आयोजित भव्य तिरंगा पद यात्रा में सम्मिलित हुये। यह यात्रा जनपद बरेली की तहसील आंवला में मा0 मंत्री जी के कैम्प कार्यालय से सुभाष इण्टर कॉलेज, आंवला तक आयोजित की गयी।

मा0 जी ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी इस राष्ट्रव्यापी अभियान में सम्मिलित होकर स्वतंत्रता का उत्सव मनाने के साथ-साथ उन वीर बलिदानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करें, जिन्होंने माँ भारती की स्वाधीनता हेतु फाँसी के फंदे को गले लगाया तथा मातृभूमि की रक्षा हेतु सीमा पर अपने प्राणों की आहुति दी।

इस अवसर पर मा0 जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, मा0 ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह, मा0 ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश यादव, मा0 ब्लाक प्रमुख मित्र पाल, समस्त पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सकसेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper