खेल

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित हुए राहुल द्रविड़, रोहित-विराट भी हुए पुरस्कृत

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को खेल के प्रति उनकी शानदार सेवाओं के लिए सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। बुधवार को इवेंट के दौरान द्रविड़ के नाम का ऐलान होने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई। राहुल द्रविड़ ने जून में खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। वह करीब तीन साल तक टीम के साथ रहे। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खिताब जीता था। सीएट क्रिकेट अवार्ड्स में भारत के कई खिलाड़ियों ने पुरस्कार जीते हैं, जिसमें रोहित और विराट का नाम भी शामिल है, यहां हम आपको उन लोगों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस इवेंट के दौरान अवॉर्ड जीते हैं।

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पुरस्कार समारोह में साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज का पुरस्कार मिला। उन्होंने 2023 में 1377 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और आठ अर्धशतक लगाए। उन्होंने 2023 में हुए वनडे विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और व्हाइट बॉल फॉर्मेट में 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने विश्व कप में 11 मैचों में 765 रन बनाए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अवॉर्ड मिला। रोहित ने 2023 में 1800 इंटरनेशनल रन बनाए। इस दौरान उन्होंने वनडे में 1255 रन बनाए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज का पुरस्कार मिला। शमी ने वनडे विश्व कप में खतरनाक गेंदबाजी की थी। उन्होंने सिर्फ सात मैचों में 24 विकेट झटके थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper