आई.जी.आर.एस पर प्राप्त सन्दर्भों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में हुई सम्पन्न
बरेली, 27 मई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आई.जी.आर.एस पर प्राप्त सन्दर्भों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसकी लगातार समीक्षा की जाए जिससे कि रैंकिंग में सुधार आ सके।
बैठक में उन्होंने पाया कि जिला अल्प संख्य कल्याण अधिकारी द्वारा शिकायतों का निस्तारण उचित प्रकार से नही किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये इसमें सुधार के निर्देश दिये। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गए कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री की भर्तियों में अधिक शिकायतें आ रही हैं तथा उनका निस्तारण भी उचित प्रकार से नही हो पा रहा है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये इसमें सुधार के निर्देश दिये।
बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि यदि किसी सरकारी जमीन /भवन पर अवैध कब्जा है तो उसे शीघ्र हटवाया जाये। निर्देश दिये गए कि शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक अच्छा रखा जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाये। शिकायतकर्ता की जिस शिकायत का निस्तारण किया जाये उससे फोन पर वार्ता भी की जाए तथा उसे रजिस्टर में भी अंकित किया जाए।
बैठक में महिला कल्याण विभाग तथा समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिये गए कि मृतको तथा अपात्र लोगों को पेंशन की शिकायते अधिक आ रही हैं इसकी जांच उचित प्रकार से करायी जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार, डी.सी. मनरेगा हबीब अंसारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विश्राम सिंह, पुलिस अधिक्षक यातायात, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट