Top Newsअजब-गजब

गुलाबी साड़ी में भाभी ने किया बवाल डांस, खोल दिया चलती कार का गेट

 


हमारे बीच कई ऐसे लोग मौजूद होते हैं, जिनके अंदर एक खास टैलेंट छुपा होता है. कोई गायकी में जबरदस्त होता है, तो कोई नाचने में माहिर होता है. आमतौर पर ऐसे लोग अपने हुनर को सबके सामने नहीं आने देते, लेकिन कुछ लोगों का टैलेंट जब सामने आता है, तो उन्हें देख हर कोई हैरान हो जाता है. सोशल मीडिया के इस दौर में तो लोग अच्छे और बुरे हुनर को सबके सामने दिखाने से पीछे नहीं हटते. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक भाभी जी गुलाबी साड़ी में चलती कार का गेट पकड़कर नाचती हुई नजर आ रही हैं. उनके बवाल डांस को लोग पसंद कर रहे हैं. काला चश्मा में भाभी जी जब डांस कर रही हैं, तो उनके शरीर के खास जगह पर बना टैटू भी नजर आ रहा है. हालांकि, हाईवे पर इस तरह से चलती कार का गेट पकड़कर नाचना खतरनाक साबित हो सकता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला कार से उतरकर उसका गेट पकड़ लेती है. कार धीमी गति में आगे बढ़ रही है. बैकग्राउंड में म्यूजिक चल रहा है, उसके बीट पर भाभी जी कमर लचकाती हुई स्टेप्स मिला रही हैं. गुलाबी साड़ी में भाभी बवाल दिख रही हैं, साथ ही उनके डांस का अंदाज भी कातिलाना है. वो घूम-घूम कर नाच रही हैं. काला चश्मा लगाए उनका एक्सप्रेशन देखने लायक है. डांस करते-करते वे अपने टैटू भी दिखा रही हैं, जो उनके पीठ पर बना है. साथ ही दूसरा टैटू कमर के पास बना हुआ है. हालांकि, इन सबसे अलग डांस बहुत ही जबरदस्त है. लेकिन हाईवे पर इस तरह से नाचना खतरनाक साबित हो सकता है, वो भी चलती कार का गेट पकड़कर. इस महिला का नाम सोनिया रहेजा (Sonia Raheja) है, जो इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने डांस का वीडियो शेयर करती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

सोनिया का यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो को 2 करोड़ 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, साथ ही हजारों बार इस वीडियो को शेयर किया गया है. इतना ही नहीं, वीडियो पर 5 हजार से भी ज्यादा कमेंट आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए कश्यप नाम शख्स ने लिखा है कि मैडम आपने डांस बहुत ही उम्दा यानि बहुत ही अच्छी की है. आपको देखकर लगता नहीं कि आप इतनी अच्छी डांस कर सकती हैं. रुपा चक्रवर्ती ने लिखा है कि यह बहुत सुंदर है. आपकी हिम्मत को सलाम. वहीं, दुआ खान ने लिखा है कि पता नहीं, इन जैसे औरतों के पति कैसे होते हैं, जो सड़क पर नाचने देते हैं. वहीं, मेरा पति बंद कमरे में भी डांस नहीं करने देता. एक अन्य ने लिखा है कि भाभी जी बैठ जाओ, गाड़ी चली जाएगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------