उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस रिद्धिमा में वाद्ययंत्रों के विद्यार्थियों और गुरुओं ने किया “श्रुतिनाद”


बरेली 16 सितम्बर। श्रीराम मूर्ति स्मारक रिद्धिमा के सभागार में कल वाद्ययंत्रों का “श्रुतिनाद” हुआ। इसमें वाद्ययंत्रों के गुरुओं और उनके विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। गायन गुरुओं की जुगलबंदी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का आगाज वादन के विद्यार्थियों ने राग यमन की बंदिश है किया। वाद्ययंत्रों के गुरुओं ने राग
किरवानी में फ्यूजन प्रस्तुत किया। वाद्य यंत्रों के गुरुओं ने अपने शिष्यों के साथ वायलिन, कीबोर्ड, पियानो, बांसुरी और ड्रम का प्रयोग कर संगीत की धुनों को प्रस्तुत किया।”श्रुतिनाद” में उमेश मिश्रा (सारंगी), सुमन बिस्वास (मृदंगम व कांगो), सूर्यकांत चौधरी (वायलिन), हिमांश चंद्र (गिटार), टुकमनी सेन (की-बोर्ड), सूरज पांडेय (बांसुरी), अमर नाथ (तबला), अनुग्रह सिंह (ड्रम), रोनी फिलिप्स (सेक्सोफोन), अमर (ढोल) और वाद्ययंत्रों के विद्यार्थियों रिदित अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल, अथर्व पाठक शर्मा, बीना गुलाटी, डा. नम्रता, अंकुर तिवारी, मंतिका अरोरा, मनन अग्रवाल का बेबी साथ गायन के विद्यार्थियों अंशुमा अग्रवाल, शालिनी पांडेय, कथक के विद्यार्थियों राधिका शंखधार, करुण्य अरोरा ने निभाया। गायन गुर स्नेह आशीष दुबे और प्रियंका ग्वाल ने अलाप के जरिये अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, ऋचा मूर्ति जी, उषा गुप्ता जी, डा. रजनी अग्रवाल, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा. अनुज कुमार, डा. रीता शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper