राष्ट्रीय सेवा योजना, आई.वी.आर.आई. द्वारा ग्राम सिमरा अजूबा बेगम में तृतीय एक दिवसीय शिविर का सफल आयोजन
बरेली, 26, मार्च।भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आई.वी.आर.आई.) के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के तत्वावधान में ग्राम सिमरा अजूबा बेगम, तहसील बरेली में प्राथमिक विद्यालय परिसर में तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की थीम “अच्छा स्वास्थ्य एवं सड़क सुरक्षा” रही, जिसमें बी.वी.एस.सी. एंड ए.एच. तथा बी.टेक. (बायोटेक) के छात्रों ने प्राथमिक विद्यालय के नन्हे विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा के महत्व और प्रकारों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि प्राथमिक चिकित्सा एक ऐसी व्यवस्था है, जिसके माध्यम से छोटी चोट और चोटिल होने की स्थिति में तत्काल राहत दी जा सकती है, जिसके बाद आवश्यकतानुसार डॉक्टर की सलाह ली जा सकती है। छात्रों ने इस बात पर भी जोर दिया कि स्कूलों और घरों में फर्स्ट ऐड किट का उपलब्ध होना अत्यंत आवश्यक है।
इसके अतिरिक्त, बच्चों को स्वच्छता और सदाचार के महत्व के प्रति भी जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए छात्रों ने पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसमें सड़क पर सुरक्षित चलने के नियमों और सावधानियों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. मुकेश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधान वैज्ञानिक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर.एस. सुमन, प्रधानाध्यापक श्री साजिद एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सफलता में आई.वी.आर.आई. के निदेशक, संयुक्त निदेशक (अकादमिक), संयुक्त निदेशक (प्रसार शिक्षा), पशु उत्पाद प्रबंधन विभाग के सहयोग के साथ-साथ ग्राम सिमरा अजूबा बेगम के सरपंच का सराहनीय योगदान रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट