उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त मार्गों पर आवश्यक सुरक्षा मानक अपनाये जाने तथा पर्याप्त संकेतक लगाने एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के दिये निर्देश

 

बरेली, 30 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने संज्ञान लिया है कि विगत कुछ समय से अत्यधिक कोहरा पड़ने एवं सड़क पर समुचित संकेतक न लगे होने के कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। जिलाधिकारी ने उक्त के सम्बन्ध में सड़कों का निर्माण कराने वाले समस्त विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को उक्त परिप्रेक्ष्य में निर्देशित किया है कि जनपद के अन्तर्गत सभी मार्गों पर समस्त आवश्यक स्थलों पर पर्याप्त संकेतक लगाये जायें एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाये। साथ ही रोड के दोनों ओर सफेद पट्टी भी पूर्ण रूप से दृश्यमान हो। इसके अतिरिक्त मार्गों पर बने डिवाइडर के अवैध कट के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें।

उक्त के अतिरिक्त पूर्व में चिन्हित ब्लैक स्पॉट के संबंध में नियमानुसार यथावश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के भी निर्देश दिये कि जनपद के सभी मार्ग यातायात हेतु पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। उक्त कार्य एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करें यदि एक सप्ताह में उपर्युक्तानुसार कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से अवगत नहीं कराया जाता है तो भविष्य में Structural Deformity या Signage की कमी की वजह से होने वाली किसी भी दुर्घटना के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारी का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------