उत्तर प्रदेशराज्य

मौसेरी सास को लेकर दामाद फरार, 4 साल से इश्क में हैं दोनों, न्याय के लिए भटक रही पत्नी

यूपी के गोंडा में मौसेरी सास और दामाद के बीच लव अफेयर का मामला सामने आया है। यहां एक युवक पर प्यार का ऐसा खुमार चढ़ा कि वह बीवी और तीन छोटेबच्चों को छोड़कर अपनी ही मौसेरी सास को लेकर फरार हो गया है। दोनों के बीच करीब चार साल से इश्क चल रहा है। अब न्याय पाने के लिए युवक की पत्नी गोंडा से लेकर लखनऊ तक का चक्कर लगा रही है।

नवाबगंज इलाके की रहने वाली विवाहिता के मुताबिक उसका मायका धानेपुर में है। महिला के मुताबिक उसका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से एक नवंबर 2017 को बहराइच के नवाबगंज थानाक्षेत्र निवासी इरफान के साथ हुआ। शादी के बाद एक छह साल का बेटा, पांच व चार साल की दो बेटियां है। महिला का आरोप है कि पति इरफान मौसेरी सास को लेकर फरार हो गया है। न्याय पाने के लिए वह पुलिस अधिकारियों का गोंडा से लेकर लखनऊ तक चक्कर लगा रही है।

पीड़िता के मुताबिक, निकाह के कुछ समय बाद वह रोजगार के सिलसिले पति के साथ लखनऊ आ गई। जहां पर किराए का कमरा लेकर रहने लगी। वह कमरे पर रहती थी जबकि पति इरफान परिवार के भरण-पोषण के लिए ऑटो चलाता था। बताया कि उसकी सगी मौसी गोंडा के खरगूपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वर्ष 2018 में उसकी मौसी के पति असामायिक मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी मौसी का लखनऊ में उनके कमरे पर अक्सर आना जाना हो गया। पहले तो यही सोचा कि शायद मौसी पति के मौत से काफी दुःखी होकर मन शांत करने के लिए आ जा रही है। इस बीच उसके पति और मौसी के बीच प्रेम प्रसंग हो गया।

ये भी पढ़ें:इश्क में बीवी को तलाक देकर जीजा ने साली से किया निकाह, फिर खौफनाक वारदात
आरोप है कि दोनों के बीच करीब चार साल से दोनों के बीच चक्कर चल रहा था। करीब छह माह पहले जब उसने विरोध किया तो पति मौसेरी सास के साथ फरार हो गया है। उसने लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी थी। दोनों के खरगूपुर और धानेपुर पहुंचने पर वहां भी तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उसने एसपी कार्यालय में शिकायत करके न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।