यूपी के सबसे प्रसिद्ध और विश्वसनीय शो का आज अंतिम दिन
“इंडियन ट्रेजर एग्जीबिशन – 2025 (मार्च) ” का 59वा एडिशन होटल क्लार्क्स अवध, हजरतगंज लखनऊ में सफलतापूर्वक चल रहा हैं। परफेक्ट ड्रीम इवेंट्स के MD मिर्जा तनवीर ने बताया कि शादियों और त्योहारों के सीजन में यह प्रदर्शनी 6 और 7 मार्च 2025 (बृहस्पतिवार और शुक्रवार) को सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक होटल क्लार्क्स अवध, हजरतगंज, लखनऊ में है और इस प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन है। यहाँ मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चंडीगढ़, वाराणसी, गुडगाँव, जयपुर, इंदौर, वाराणसी, गुजरात, कानपुर, आगरा, लखनऊ और बहोत से अन्य शहरों से सलेक्टेड डिज़ाइनर ने पार्टिसिपेट किया है। विभिन्न प्रकार की स्टाइलिश एंड वराइटिस की खरीदारी का फायदा उठायें और अपने परिवार एवं अपने मित्रों के साथ इस एक्सहिबिशन में अवश्य आए। इसमें सभी के लिए प्रवेश निशुल्क है।
मुख्य विशेषताएं
इस प्रदर्शनी में परिधान (जातीय और पश्चिमी), रियल और आर्टिफिशियल ज्वेलरी, होम डेकोर और बेड लिनन, स्किन केयर, लाइफ स्टाइल और गिफ्ट आर्टिकल्स, बैग्स एंड फुटवियर, किड्स वियर एंड मीन्स वियर, एक्सेसरीज और भी बहोत सारे प्रोडक्ट्स पूरे भारत से यहां भाग ले रहे हैं।
प्रमुख प्रतिभागी
यहां पूरे भारत से 40 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जैसे ब्लिस बास्केट | जोड़ा महल । लारण्य क्रिएशन । एचएच चिकनकारी | लेडीज जंक्शन सोना रूपा बाई शिल्पी एन्ड श्वेता | रेगलिआ । ज़ील बाई मोनिका & हरित । गीतिका क्रिएशन । जोहरी ज्वेल्स । लुक एट मी । न्यू सिलेक्शन हाउस । इनवे फैशन | श्री वस्त्रालय । नसरीन कोचर | औरा बाई रूबी । वेदांत गुरुकुल | पारस स्पाइसेस | केडी क्रिएशन । आइटम शायतम । लक्सेयरना ज्वेल्स । कारीगरी । नंदिनी क्लोसेट । संस्कृति । प्रशांत ज्वेल्स । हाज़रा हबीब । प्रयान हेंडीक्राफ्ट क्रिएटिव हब लूसेवोवेन अफ्फान पर्फुम्स अनोखा स्टाइल सायशा क्रिएशन कॉकटेल कोचर | आनंदी साड़ी । साउथ इंडियन स्नैक्स | अरहम ज्वेल्स । वन क्यू स्टाइल । नंदिनी क्लोसेट । सोनी कलेक्शन ।