जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न
बरेली, 10 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे कल जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण समिति की बैठक में निर्देश दिये कि समस्त सत्यापन अधिकारी वर्ष 2023-24 में किये गये वृक्षारोपण का सत्यापन माह दिसम्बर 2023 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध करा दें। इसके अतिरिक्त वर्ष-2024 वृक्षारोपण हेतु स्थलों का चयन कर माइक्रो प्लान तैयार कर लिया जाये।
जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति की बैठक में निर्देश दिये गंगा व उसकी सहायक नदियों के किनारे वर्ष-2017 से निर्माण किये अंत्येष्टि स्थल, स्नानघर, शौचालय व पेयजल स्थान की सूचना तत्काल उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि चौबारी ग्राम में बनाये जा रहे अंत्येष्टि स्थल हेतु चिन्हित भूमि की पैमाइश कराते हुये निर्माण कराये जाने की कार्यवाही की जाये। इस कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुये अग्रिम कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को रामगंगा चौबारी घाट पर सायं 06 बजे गंगा आरती करायी जाये। गंगा आरती कराये जाने हेतु जो भी संस्था/इंडस्ट्री प्रायोजक बनेगी उसका फोटो आदि बैनर पर लगाया जायेगा।
जिलाधिकारी को जिला पर्यावरण समिति की बैठक में नगर निगम के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम द्वारा 02 निजी एजेन्यिं व स्वंय के संसाधनों से 80 वार्डों में डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ठोस अपशिष्ट कूड़े का सही प्रकार से डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन कर निस्तारण किया जाये। उन्होंने वायो मेडिकल वेस्ट के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि जनपद में वायो मेडिकल वेस्ट का कलेक्शन व निस्तारण करने वाली एजेन्सी की कार्य प्रणाली को समय-समय पर निरीक्षण कर चेक किया जाये। उन्होंने औद्योगिक उत्सर्जन व वॉटर डिस्चार्ज करने वाले उद्योगों के इक्यूपमेंट को नियमित अंतराल पर चेक किया जाये तथा ई.टी.पी. के माध्यम से वॉटर डिस्चार्ज का क्रॉस वेरिफिकेशन किया जाये। उन्होंने ईंट भट्टों की चिमनियों को जिंग-जैग करने के सम्बन्ध में शीघ्र अपेक्षित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। सराय तल्फी में संचालित एस0टी0पी0 की क्षमता बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित ना किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि पूर्व बैठक में प्रतिभाग करने वाले अधिकारी को ही आगामी बैठकों में प्रतिभाग करने हेतु भेजा जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि अनुपालन ना होने की स्थिति में मा0 एन0जी0टी0 को सम्बन्धित अधिकारी का नाम प्रेषित कर दिया जायेगा, जिसके लिये सम्बन्धित अधिकारी का उत्तरदायित्व होगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड, नगर निगम व नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट