उत्तर प्रदेश

रात में खाना खाते समय आया फोन…अड्डे पर आओ, थाली छोड़ चला गया; सुबह इस हाल में मिला शव, देखकर कांप गई रूह

 


आगरा| उत्तर प्रदेश के आगरा में युवक का लहूलुहान शव खाली प्लॉट में पड़ा मिला। घर वालों ने देखा तो चीख पुकार मच गई। मंगलवार की सुबह सूचना पर पहुंची डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। परिजन ने साथियों पर हत्या करने का शक जाहिर किया है।

घटना डौकी थाना क्षेत्र के कुंडौल गांव की है। गांव निवासी रोहित उर्फ बड़े (21) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। वह रोहित ईंट भट्ठा में बेलदारी का काम करता था। उसका शव घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर खाली भूखंड में पड़ा मिला। पास में ही बीयर की खाली बोतलें, नमकीन के खाली पाउच पड़े थे।

परिजन ने बताया कि रोहित उर्फ बड़े पुत्र साहूकार धाकरे अविवाहित था। सोमवार की शाम मजदूरी करके घर लौटा था। खाना खाने के दौरान उसके पास कॉल आई। इसके बाद वह घर से निकल गया। कई घंटे तक नहीं लौटा तो रात करीब 8:30 बजे पिता ने उसके मोबाइल पर कॉल किया। फोन तो उठ गया लेकिन रोहित के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

परिजन सुबह तलाश करने निकले तो गांव के मैरिज होम के पीछे खाली प्लॉट में उसका लहूलुहान शव मिला। सूचना पर एसीपी फतेहाबाद आनंद कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पिता ने उसके साथियों पर ही शक जाहिर किया है। एसीपी फतेहाबाद ने बताया कि मृतक बेलदारी का काम करता था। पिता ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के साथियों से घटना की बाबत पूछताछ की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------