मनोरंजन

सुशांत सिंह राजपूत की ये फिल्म फिर से थिएटर्स में हो रही है रिलीज, पहली ही बार में कमाए थे 200 करोड़ से ज्यादा!

 


मुम्बई। पिछले कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि नई और लेटेस्ट फिल्में तो ज्यादा चल नहीं रही हैं लेकिन इनके साथ-साथ बड़े पर्दे पर उन पुरानी फिल्मों को भी रिलीज किया जा रहा है जो इंडस्ट्री की ‘क्लासिक्स’ में गिनी जाती हैं या जिनके कलाकारों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. पिछले कुछ समय में शाहरुख-काजोल की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ , शाहिद-करीना की ‘जब वी मेट’ और श्रीदेवी की ‘इंग्लिश विंग्लिश’ जैसी कई फिल्में दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज की जा चुकी हैं. आने वाले हफ्ते में एक और ऐसी बॉलीवुड फिल्म रिलीज हो रही है जिसके बारे में सुनकर लोग खुशी से झूम उठे हैं! यह फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की है और पहली रिलीज के समय पर भी इसने ताबड़तोड़ कमाई की थी…

अगर आप अब तक नहीं समझ पाए हैं कि हम यहां किस फिल्म की बात कर रहे हैं तो बता दें कि यहां सुशांत सिंह राजपूत की सुपरहिट फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ की बात हो रही है. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनीं इस फिल्म को 12 मई, 2023 को भारत में थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया जा रहा है और इसे आप हिन्दी, तमिल और तेलेगु में देख सकेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत, कियारा आडवाणी और दिशा पाटनी स्टारर ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ सितंबर, 2016 में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन इस फिल्म ने 21.30 करोड़ रुपये कमाए थे. भारतमें इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 133.04 करोड़ रुपये रहा और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 215.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म को देखने के लिए न सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के फैंस एक्साइटेड हैं बल्कि उनके साथ-साथ सुशांत के फैंस भी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper