उत्तर प्रदेश

सोनभद्र के शक्तिनगर से अपहृत युवक सकुशल बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

 


सोनभद्र,विगत 15 जुलाई की रात डायल 112 पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना शक्तिनगर अंतर्गत बांसी पेट्रोल पंप के पास से कुछ लोग बिना नम्बर की सफेद कार में एक व्यक्ति का अपहरण कर लिए हैं जिसके बाद अपहृत के पिता अरविंद तिवारी पुत्र इंद्र देव तिवारी निवासी म्योरपुर थाना म्योरपुर द्वारा अपने पुत्र आशीष तिवारी उम्र 26 वर्ष को अज्ञात अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत किए जाने के संबंध में थाना शक्तिनगर में तहरीर दी गयी। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 93/23 धारा 365 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी ।
20 जुलाई को अपहृत व्यक्ति आशीष तिवारी पुत्र अरविन्द तिवारी निवासी म्योरपुर, थाना म्योरपुर को सकुशल बरामदगी करते हुए घटना में संलिप्त एक अभियुक्त विजय सिंह पुत्र शिवनरेश सिंह निवासी मदूरी, थाना सजेती,जनपद कानपुर नगर, हाल पता धारूहेड़ा सेक्टर नम्बर 06 थाना धारूहेड़ा,जनपद रेवाड़ी, हरियाणा उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन HR26 EV 7641 कार एवं पीड़ित/अपहृत से छिने गये 02 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 364, 394, 411 भादवि की बढोतरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper