Tuesday, October 15, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेश

हर घर में आवाज उठेगी-बेटियां भी आगे बढ़ेंगी,कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा की उपस्थिति में 20 जुलाई को रावर्टसगंज ब्लाक के उरमौरा ग्राम में ऑगनवाडी़ केन्द्र पर बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन जिसमे आस पास के केन्द्रों से उपस्थित कुल ग्यारह नवजात बालिकाओं के माताओं को बालिकाओं के लिए उपहार स्वरूप बेबी किट देकर कन्या जन्म उत्सव घूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को बेटा-बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने की शपथ दिलाते हुए सुधांशु शेखर शर्मा ने पुरानी मान्यताओं को दर किनार करते हुए बालिकाओं के जन्म पर भी खुशी मनाने के लिए कहा। उनके अनुसार कन्या भ्रूणहत्या व दहेज जैसी कुरीतियों पर अंकुश लगाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा और अच्छी परंपराओं की शुरुआत अपने घर से ही करनी होगी। उनके अनुसार बेटियों पर देश का भविष्य टिका है और बेटियां ही देश का गौरव होती हैं, जो दो कुलों को संवारती है और पढ़-लिखकर परिवार का नाम रोशन करती हैं, इसलिए उनके साथ किसी भी स्तर पर अस्पृश्य व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। इन्द्रावती कुमारी केस वर्कर ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में कामयाबी की ऊंचाइयों को छू रहीं हैं। यह भी कहा की बेटी नहीं है किसी से कम,मिटा दो अपने सारे भ्रम और महिला कल्याण अधिकारी नीतू यति सिंह जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी द्वारा मौकेपर उपस्थित महिलाओं को विभाग द्वारा चलाये जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी कार्यक्रम का संचालन संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे द्वारा किया गया मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे रागिनी सक्सेना मण्डलीय रिसोर्स पर्सन यूनिसेफ, सुशीला देवी मुख्य सेविका,शमीम अख्तर पीरामल फाउन्डेशन, आदि उपस्थित रहे

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper