कोरोना के मामले एक दिन बाद फिर बढ़े, बीते 24 घंटे में मिले 1,946 नए केस

नई दिल्ली: देश में एक दिन के बाद फिर कोरोना (Corona cases in India) के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। बीते दिन के मुकाबले आज कोरोना को 1 हजार 946 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,946 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा देश में बीते 24 घंटों के दौरान 2,417 लोग ठीक भी हुए हैं।

एक दिन बाद फिर बढ़े COVID-19 के मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 18 अक्टूबर को COVID-19 के 1 हजार 542 नए मामले सामने आए थे। हालांकि, 19 अक्टूबर को कोरोना के केसों में इजाफा हुआ है। कल के मुकाबले आज कोरोना के 404 नए केस अधिक मिले हैं।

एक्टिव केसों में आई कमी
हालांकि, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में एक्टिव केस घटकर 25 हजार 968 रह गए हैं। इसके अलावा रिकवरी की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं, देश में मृत्यु का आंकड़ा पांच लाख 28 हजरा 923 हो गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper