गदर 2 ने 6 दिन में बना डाले 6 रिकॉर्ड्स, कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दे डाली मात, यहां देखे…

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने सच में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। छह दिन में ही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला है। इतना ही नहीं, 22 साल बाद आए इस सीक्वल ने छह दिन में छह रिकॉर्ड्स बना डाले हैं। आइए जानते हैं ‘गदर 2’ द्वारा बनाए गए इन रिकॉर्ड्स के बारे में।

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ साल 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने छह दिन में 261.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बता दें, इस साल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा सिर्फ तीन फिल्मों ने पार किया है। शाहरुख खान की ‘पठान’ (543.05 करोड़ रुपये), अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ (242.20 करोड़ रुपये) और सनी देओल की ‘गदर 2’ (261.35 करोड़ रुपये)। Gadar 2: 2023 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी गदर 2, ‘द केरल स्टोरी’ को भी दी मात, जानें 6वें दिन की कमाई

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गदर 2’ सनी देओल और अमीष पटेल के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने छह दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। Gadar 2: दुनिया भर में धड़ाधड़ नोट छाप रही है ‘गदर 2’, 300 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

‘गदर 2’ ने स्वतंत्रता दिवस पर इतिहास रच दिया। पहले दिन 40.1 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने मंगलवार के दिन (स्वतंत्रता दिवस के मौके पर) रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए, 55.4 करोड़ का ऐतिहासिक कलेक्शन किया। बता दें, आजादी के दिन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली यह इकलौती फिल्म है। इससे पहले यह रिकॉर्ड साल 2012 में आई सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ के नाम पर था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32.93 करोड़ का कारोबार किया था। सनी देओल की वजह से पाकिस्तान में हुई बिजली की दिक्कत, देखें गदर 2 का वायरल रिव्यू

गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा उर्फ जीते और सिमरत कौर उर्फ मुस्कान (सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू) के करियर की यह पहली सुपर-डुपर हिट फिल्म साबित हुई है।

‘गदर 2’ ने महज पांच दिन में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने पांच दिन में 228.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इससे पहले शाहरुख खान की ‘पठान’ ने चार दिन में 220 करोड़ कमाए थे। वहीं ‘केजी

एफ 2’ (हिंदी) ने पांच दिन और ‘बाहुबली 2’ (हिंदी) ने छह दिन में क्रमश: 219.56 करोड़ और 224.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है

फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। लेकिन, 200 करोड़ के क्लब में जगह बनाने वाली यह पहनी फिल्म है। वर्ल्डवाइड इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने की बंपर कमाई, लिस्ट में 4 आमिर और 3 सलमान की फिल्में,जानें पहले नंबर पर

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper