गौतम गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई में कूदी यूपी पुलिस, कहा- दिक्कत हो तो…

 


नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले में मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई झड़प को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिलचस्प कमेंट किया है. कोहली और गंभीर के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस बीच यूपी पुलिस ने ट्वीट कर कहा है, ‘कोई भी मसला हमारे लिए विराट और गंभीर नहीं. किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें.’

यूपी पुलिस ने अपने ट्वीट में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बहस की फोटो शेयर किया है और लिखा है, ‘बहस से परहेज करें, हमें कॉल करने में नहीं. किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें.’ दरअसल, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नवीन उल हक और कोहली के बीच किसी बात पर बहस हुई.

इसके बाद अमित मिश्रा और अंपायर्स ने बीच बचाव कर मामले को शांत कर दिया. लेकिन मामला यहीं खत्म होने वाला नहीं था. मैच के बाद कोहली ने काइल मायर्स से बात की, इसी दौरान गंभीर आए और उन्हें दूसरी तरफ लेकर गए. इस बीच कोहली और गंभीर में बहस शुरू हो गई.

एक टीम में शामिल प्रत्यक्षदर्शी ने कहा , ‘आपने टीवी पर देखा कि काइल मायर्स और कोहली मैच के बाद कुछ देर तक साथ चल रहे हैं. मायर्स ने कोहली से पूछा कि वह उन्हें लगातार गालियां क्यो दे रहे थे तब कोहली ने कहा कि वह (मायर्स) उन्हें घूर क्यो रहा था. इससे पहले अमित मिश्रा ने अंपायर से शिकायत की थी कि विराट दसवें नंबर के बल्लेबाज नवीनुल हक को लगातार गालियां दे रहे हैं.’

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा , ‘गौतम को लगा कि हालात बिगड़ जायेंगे तो उसने मायर्स को वहां से खींच लिया और कहा कि बात मत करो. तब विराट ने कुछ कहा. इसके बाद तीखी बहस हुई जो बचकाना थी.’ उन्होंने कहा, ‘गौतम ने कहा कि क्या बोल रहा है बोल. इस पर विराट ने कहा कि मैने आपको कुछ बोला ही नहीं , आप क्यो घुस रहे हो. इस पर गौतम ने कहा कि तूने अगर मेरे प्लेयर को बोला है तो मतलब तूने मेरी फैमिली को गाली दिया है और विराट ने इस पर कहा कि तो आप अपनी फैमिली को संभालकर रखिये.’ उन्होंने कहा , ‘गंभीर ने कहा कि तो अब तू मुझे सिखायेगा. इसके बाद दोनों को अलग किया गया.’

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper