घर में मिली 200 साल पुरानी गुफा, दोस्तों संग अंदर गई लड़की, जो दिखा उससे सब हुए हैरान

एक लड़की को अपने घर के नीचे सीक्रेट गुफा मिली है. इसकी जानकारी उसने अपने दोस्तों और टीचर को दी. फिर सभी उस गुफा के भीतर देखने गए कि आखिर वहां क्या है. गुफा को सदियों पुराना माना जा रहा है. मामला ब्रिटेन के नॉटिंगम का है. विशेषज्ञों का मानना है कि यहां मिली गुफा 1800 के दशक की हो सकती है, जिसका इस्तेमाल घरेलू तहखाने के तौर पर होता होगा.

ये 200 साल से अधिक पुरानी गुफा उस वक्त मिली, जब मजदूर यहां नई इमरजेंसी लाइट लगा रहे थे. जब गुफा के बारे में पता चला, तो सभी स्टूडेंट उसके भीतर देखने गए कि आखिर वहां क्या खास है. तब उन्हें एक पूरी नई फ्लोर दिखी. उन्हें सभी चार दीवारों को काटकर बनाई गई बेंच दिखीं, जिससे पता चलता है कि उनका उपयोग भोजन और पेय पदार्थ को स्टोर करने के लिए अलमारियों के रूप में किया जाता होगा.

घर में शिफ्ट होने से पहले उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं था. नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी की ब्रोडकास्ट जर्नलिज्म की स्टूडेंट स्टेफनी बेनेट ने बताया कि कैसे उनकी रोमांचक खोज भी डर के माहौल के बीच हुई.

उन्होंने कहा, ‘यह कोई बड़ी गुफा नहीं है, यह लगभग 6 फीट लंबी और 4 फीट चौड़ी है. ये सब काफी रोमांचक था, लेकिन हम सभी को एक साथ नीचे जाना पड़ा क्योंकि हम डरे हुए थे कि हमें वहां क्या मिलेगा. हम इसे खुला रखना चाहेंगे क्योंकि घर में एक गुफा का होना अच्छी बात है. हम अभी तक नहीं जानते कि इसका कैसे इस्तेमाल करेंगे और हमने अभी तक वहां कोई पार्टी भी नहीं की है.’

इस ग्रुप ने स्थानीय पुरातत्वविदों से संपर्क किया, जो गुफा के बारे में जानकर हैरान रह गए. उन्होंने अनुमान लगाया कि इसे लगभग दो शताब्दी पहले बनाया गया होगा. नॉटिंघम सिटी काउंसिल के कार्यवाहक पुरातत्वविद् स्कॉट लोमैक्स ने बताया, ‘गुफा एक घरेलू तहखाने जैसी प्रतीत होती है, जो ऊपर की इमारत के जैसी ही है, इसलिए यह 19वीं शताब्दी की हो सकती है. यह इस प्रकार की गुफा का एक अच्छा उदाहरण है. हालांकि ये आकार में छोटी है. यह शहर में मौजूद बाकी गुफाओं के इस्तेमाल के बारे में अधिक जानकारी देने वाली लग रही है.’

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper