जन्माष्टमी पर टूटा सोने का भाव, चांदी के दाम में दर्ज हुई बड़ी गिरावट, जानें ताजा भाव

वाराणसी :जन्माष्टमी पर सोना चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. यूपी के वाराणसी में बुधवार (6 सितंबर) को सोने-चांदी के कीमतों में कमी आई है.बाजार खुलने के साथ सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 1000 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट आई है.जिसके बाद चांदी का भाव 79000 रुपये हो गया.बताते चलें कि सोने-चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 6 सितंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 150 रुपये गिरकर 55300 रुपये हो गई.इसके पहले 5 सितंबर को इसका भाव 55450 रुपये था.वहीं 4 सितंबर को इसकी कीमत 55350 रुपये थी.इसके पहले 3 सितंबर को इसका भाव 55200 रुपये था.2 सितंबर को भी सोने की यही किमत थी. वहीं 1 सितंबर को इसका भाव 55300 रुपये था. जबकि 31 अगस्त को इसकी कीमत 55150 रुपये थी.

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो बुधवार को इसकी कीमत 165 रुपये टूटकर 59795 रुपये हो गई. इसके पहले 5 सितंबर को इसका भाव 59960 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि सितंबर के महीने के शुरुआत के साथ सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी था.आगे भी उम्मीद है कि इसके कीमतों में आगे भी ये उतार चढ़ाव बना रहेगा.

सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 6 सितंबर को इसका भाव 1000 रुपये टूटा.जिसके बाद इसकी कीमत 79000 रुपये प्रति किलो हो गई.इसके पहले 5 सितंबर को इसका भाव 80000 रुपये प्रति किलो था. 4 सितंबर को भी इसकी यही कीमत थी.इसके पहले 3 सितंबर को इसका भाव 80700 रुपये था.वहीं 1 और 2 सितंबर के साथ 31 अगस्त को भी इसकी यही कीमत थी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper